Advertisement
Advertisement

The ashes

एशेज 2023: ब्रॉड के 4 विकेट की मदद से ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 279 पर सिमटा, इंग्लैंड को मिला 371
Image Source: Google

एशेज 2023: ब्रॉड के 4 विकेट की मदद से ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 279 पर सिमटा, इंग्लैंड को मिला 371 रन का लक्ष्य

By Nitesh Pratap July 01, 2023 • 21:12 PM View: 1670

एशेज टेस्ट मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में 101.5 ओवर में 279 के स्कोर पर ढेर हो गयी। ऐसे में इंग्लैंड टीम को मैच जीतने के लिए 371 रन का लक्ष्य मिला। दूसरी पारी में उस्मान ख्वाजा के अर्धशतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया इस स्कोर तक पहुंच पाया। ऑस्ट्रेलिया के आउट होने के साथ ही टी ब्रेक हो गया। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में 101.5 ओवर में 279 के स्कोर पर सिमट गया। ऐसे में उन्होंने 370 रन की लीड मिली। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन उस्मान ख्वाजा ने बनाये। उन्होंने 187 गेंद में 77 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 12 चौके लगाए। उनके अलावा स्टीव स्मिथ ने 62 गेंद का सामना करते हुए 5 चौको की मदद से 34 रन की पारी खेली। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 64 (132) रन की साझेदारी निभाई। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने लिए। वहीं 2-2 विकेट जोश टंग और ओली रॉबिन्सन ने लिए। वहीं एक- एक विकेट जेम्स एंडरसन और बेन स्टोक्स लेने में कामयाब रहे। 

Related Cricket News on The ashes