7 सिंतबर, पालेकेले (CRICKETNMORE)। पालेकेले टी-20 में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने कमाल का खेल दिखाकर टी- 20 में अपना पहला शतक जमाया। ऑस्ट्रेलिया ने पहला टी- 20 मैच 85 रन से जीत लिया। PHOTOS: क्रिकेटर मनोज तिवारी और वाइफ की बेहद ही सेक्सी और हॉट तस्वीरें देखकर जाएंगे दंग
इस जीत में एक तरफ जहां मैक्सवेल ने रिकॉर्डों की झड़ी लगा दी वहीं श्रीलंका की टीम के लिए बुरा हाल रहा। PHOTOS: बेहद ही सेक्सी और बोल्ड है ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर होली फलिंग, देखिए तस्वीरें
# श्रीलंका की टीम इस साल यानि साल 2016 में 15 टी- 20 में 12 टी- 20 मैच हार गई है। एक साल में सबसे ज्यादा टी- 20 मैच हारने के रिकॉर्ड की बराबरी श्रीलंका ने कर ली है। श्रीलंका के अलावा ऐसा रिकॉर्ड पाकिस्तान ने बना है। पाकिस्तान ने साल 2008 में अपने खेले 18 टी- 20 में 12 मैच हारी थी। मैक्सवैल की महा पारी पड़ी सब पर भारी, कोहली-डीविलियर्स भी हुए फेल