Advertisement
Advertisement

OMG: मैक्सवेल के इस रिकॉर्ड के सामने कोहली साबित हुए फिसड्डी

7 सिंतबर, पालेकेले (CRICKETNMORE)। पालेकेले टी-20 में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने कमाल का खेल दिखाकर टी- 20 में अपना पहला शतक जमाया। ऑस्ट्रेलिया ने पहला टी- 20 मैच 85 रन से जीत लिया। PHOTOS: क्रिकेटर मनोज तिवारी और वाइफ

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 07, 2016 • 00:35 AM
OMG: मैक्सवेल के इस रिकॉर्ड के सामने कोहली साबित हुए फिसड्डी
OMG: मैक्सवेल के इस रिकॉर्ड के सामने कोहली साबित हुए फिसड्डी ()
Advertisement

7 सिंतबर, पालेकेले (CRICKETNMORE)। पालेकेले टी-20 में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने कमाल का खेल दिखाकर टी- 20 में अपना पहला शतक जमाया। ऑस्ट्रेलिया ने पहला टी- 20 मैच 85 रन से जीत लिया। PHOTOS: क्रिकेटर मनोज तिवारी और वाइफ की बेहद ही सेक्सी और हॉट तस्वीरें देखकर जाएंगे दंग

इस जीत में एक तरफ जहां मैक्सवेल ने रिकॉर्डों की झड़ी लगा दी वहीं श्रीलंका की टीम के लिए बुरा हाल रहा। PHOTOS: बेहद ही सेक्सी और बोल्ड है ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर होली फलिंग, देखिए तस्वीरें

Trending


# श्रीलंका की टीम इस साल यानि साल 2016 में 15 टी- 20 में 12 टी- 20 मैच हार गई है। एक साल में सबसे ज्यादा टी- 20 मैच हारने के रिकॉर्ड की बराबरी श्रीलंका ने कर ली है। श्रीलंका के अलावा ऐसा रिकॉर्ड पाकिस्तान ने बना है। पाकिस्तान ने साल 2008 में अपने खेले 18 टी- 20 में 12 मैच हारी थी। मैक्सवैल की महा पारी पड़ी सब पर भारी, कोहली-डीविलियर्स भी हुए फेल

# श्रीलंका की टीम आज ऑस्ट्रेलिया से 85 रन से मैच हार गई, टी- 20 में श्रीलंका की ये सबसे बड़ी हार है। इससे पहले साल 2010 में ब्रिजटाउन में श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टी- 20 के मैच में 81 रन से हराया था। Photos: मिलिए क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ से, आपका दिल मचल जाएगा

# ग्लेन मैक्सवेल ने 146 रन की पारी खेली, इस दौरान मैक्सवेल ने 9 छक्के जमाए। टी- 20 में ऑस्ट्रेलिया के तरफ से मैक्सवेल दूसरे बल्लेबाज जिन्होंने अपने पारी के दौरान सर्वाधिक छक्के जमाए हैं। मैक्सवेल से ज्यादा फिंच अपने156 रन की पारी के दौरान 14 छक्के जड़े थे। PHOTOS: स्टुअर्ट बिन्नी की सेक्सी वाइफ की तस्वीरें देखकर होश खो बैठेगें आप बेहोश हो जाएंगे आप

# श्रीलंका के खिलाफ किसी बल्लेबाज के द्वारा सर्वाधिक छक्के एक मैच में लगाने का रिकॉर्ड अब मैक्सवेल के नाम हो गया है। इससे पहले कोलिन मुनरो ने इसी साल श्रीलंका के खिलाफ 7 छक्के अपनी पारी के दौरान जमाए थे। Photos: मिलिए क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ से, आपका दिल मचल जाएगा

# मैक्सवेल को अपने पहले टी- 20 शतक जमाने के लिए 153 पारियों का इंतजार करना पड़ा। विराट कोहली को अपने पहले टी- 20 शतक के लिए 181 पारियों का इंतजार करना पड़ा था तो वहीं आंद्र रसेल ने 180वें पारी में शतक जमाने का कारनामा प्राप्त हुआ था। दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज ने माना जसप्रीत बुमराह करने वाले हैं ऐसा अनोखा कमाल

# ऑस्ट्रेलिया की टीम ने श्रीलंका के खिलाफ अबतक 9 मैच खेले हैं और उसमें सिर्फ 3 मैचों में विजयी मिली है। हैरानी की बात ये है कि तीनों टी- 20 में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को बड़े अंतराल से हराया है। एक मैच में 10 विकेट से,  81 रन से और आज 85 रन से ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराने में कामयाबी पाई है।

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS
Advertisement
Advertisement