शेन वार्न की महिला को किस करते हुए फोटो हुई वायरल ()
19 जून, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के लैजेंड स्पिन गेंदबाज एक बार फिर अपने हरकत से मीडिया के खबरों में आ गए हैं। इस बार शेन वार्न लंदन की खुली सड़कों पर एक खुबसूरत महिला को किस करते हुए पकड़े गए हैं। जी हां आपने सही पढ़ा एक अंग्रेजी अखबार DNA में छपी खबर के मुताबिक लंदन में अपने नाइट आउट के दौरान शेन वार्न की एक फोटो क्लिक हुई है जिसमें वार्न अपनी नई गर्लफ्रेंड को किस कर रहे हैं।
हालांकि इस मामले में वार्न ने अभी चुप्पी साधी हुई है।
आपको बता दें कि शेन वार्न महिला के बीच काफी लोकप्रिय हैं। उन्हें प्लेय बॉय के तौर पर भी देखा जाता रहा है। शेन वार्न इन दिनों अकेले रह रहे हैं क्योंकि साल 2013 में एलिजाबेथ हर्ले से अपने रास्ते वार्न ने अलग कर लिए थे।