Advertisement
Advertisement
Advertisement

कुलसेकरा के बाद श्रीलंका का एक औऱ इंटरनेशनल क्रिकेट गिरफ्तार, नेश में किया कार एक्सीडेंट

23 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। नुवान कुलसेकरा के बाद श्रीलंका क्रिकेट टीम के एक और खिलाड़ी को पुलिस ने एक्सिडेंट के माले में गिरफ्तार किया है। नशे की हालत में ड्राइविंग कर के एक्सीडेंट करने के माले में पुलिस ने श्रीलंका

Advertisement
कुलसेकरा के बाद श्रीलंका का एक औऱ इंटरनेशनल क्रिकेट गिरफ्तार, नेश में किया क
कुलसेकरा के बाद श्रीलंका का एक औऱ इंटरनेशनल क्रिकेट गिरफ्तार, नेश में किया क ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 23, 2016 • 02:24 PM

23 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। नुवान कुलसेकरा के बाद श्रीलंका क्रिकेट टीम के एक और खिलाड़ी को पुलिस ने एक्सिडेंट के माले में गिरफ्तार किया है। नशे की हालत में ड्राइविंग कर के एक्सीडेंट करने के माले में पुलिस ने श्रीलंका के ऑलराउंडर रमिथ रम्बुकवेला को गिरफ्तार किया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 23, 2016 • 02:24 PM

उन्हें 48 घंटे बाद में कोर्ट पेश किया जाएगा। रम्बुकवेला ने श्रीलंका के लिए दो टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। ऑफ स्पिनर और निचले क्रम के अच्छे बल्लेबाज के भूमिका निभाने वाले 25 वर्षीय रम्बुकवेला ने साल 2013 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पल्लेकेले में श्रीलंका के लिए अपना पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला था।

Trending

इसके बाद अगले 18 महीने तक उन्हें टीम में मौका नहीं लेकिन इस साल उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना दूसरा टी-20 मुकाबला खेला। रम्बुकवेला गुरुवार सुबह नशे की हालत में कार चला रहे थे जब यह दुर्घटना हुई। हालांकि कार से हुई दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ। रम्बुकवेला का विवादों से पुराना रिश्ता रहा है।

जरुर जाने धोनी की फिल्म में विराट कोहली का किरदार निभा रहा है यह बड़ा अभिनेता

साल 2013 में श्रीलंका ‘ए’ टीम की तरफ से इंग्लैंड जाते वक्त उन्होंने 35000 फीट की ऊंचाई पर ब्रिटिश एयरवेज के एयरक्राफ्ट का दरवाजा खोलने की कोशिश की थी। यहीं नहीं इसके अलावा इस साल की शुरूआत में इंग्लैंड में वे एक साथी क्रिकेटर किथुरवान विथानागे के साथ एक नाइट क्लब में झगड़े के चलते खबरों में छाये थे।

ये भी पढ़े कानपुर टेस्ट: विलियमसन ने दिया भारतीय गेंदबाजों को करारा जवाब

रमिथ के पिता केहलिया रम्बुकवेला श्रीलंका के एक शक्तिशाली राजनेता है और वर्तमान समय में सांसद है। वह श्रीलंकाई सरकार में मंत्री रह चुके हैं।

OMG: रवि अश्विन बने टेस्ट में विराट कोहली से बड़े बल्लेबाज

Advertisement

TAGS
Advertisement