3rd ODI: अफगानिस्तान की जीत में चमके गुरबाज़ और उमरजई, बांग्लादेश को 5 विकेट से मात देते हुए 2-1 से जीती सीरीज

Updated: Mon, Nov 11 2024 23:38 IST
Image Source: Google

अफगानिस्तान ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में अजमतुल्लाह उमरजई (Azmatullah Omarzai) के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन और रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) के शतक की मदद से बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ उन्होंने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। अफगानिस्तान ने लगातार तीसरी वनडे सीरीज जीती है। 

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 244 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 98(98) रन महमुदुल्लाह के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए। स्टैंड इन कप्तान मेहदी हसन मिराज ने 66(119) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके जड़े। महमुदुल्लाह और मिराज ने 5वें विकेट के लिए 145(188) रन की साझेदारी की।अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट अजमतुल्लाह उमरजई ने अपने नाम किये। एक-एक विकेट मोहम्मद नबी और राशिद खान ने चटकाया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान ने मैच को 48.2 ओवर में 5 विकेट खोकर और 246 रन बनाकर जीत लिया। अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने बनाये। उन्होंने 120 गेंद में 5 चौको और 7 छक्कों की मदद से 101 रन की शतकीय पारी खेली। उमरजई ने 77 गेंद में 3 चौको और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 77 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। 

गुरबाज़ और उमरजई ने चौथे विकेट के लिए 100 (111) रन की शतकीय साझेदारी निभाई। मोहम्मद नबी ने 27 गेंद में 5 चौको की मदद से नाबाद 34 रन की पारी खेली। अजमतुल्लाह और नबी ने छठे विकेट के लिए 58(48)* रन की मैच जिताऊ साझेदारी की। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट नाहिद राणा और मुस्तफिजुर रहमान ने अपनी झोली में डालें। एक विकेट मेहदी हसन मिराज चटकाने में सफल रहे। 

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: तंज़ीद हसन, सौम्या सरकार, जाकिर हसन, मेहदी हसन मिराज (कप्तान), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जेकर अली (विकेटकीपर), नसुम अहमद, नाहिद राणा, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नाइब, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नांगेयालिया खारोटे, अल्लाह गजनफर, फजलहक फारूकी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें