'गौतम गंभीर मुझे मिस कॉल मारते थे लेकिन मैं इरफान पठान से प्यार करती थी' बॉलीवुड एक्ट्रेस का सनसनीखेज खुलासा

Updated: Fri, Dec 01 2023 16:22 IST
'गौतम गंभीर मुझे मिस कॉल मारते थे लेकिन मैं इरफान पठान से प्यार करती थी' बॉलीवुड एक्ट्रेस का सनसनीखे (Image Source: Google)

अक्सर लोग लाइमलाइट में आने के लिए कई तरह के दावे करने लग जाते हैं और उन्हें लाइमलाइट भी मिल जाती है लेकिन उन दावों में सच्चाई कितनी होती है ये कहना बहुत मुश्किल होता है। इस बार ऐसा ही कुछ किया है बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल घोष ने, ये वही अभिनेत्री हैं जिन्होंने फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप पर बलात्कार का आरोप लगाया था लेकिन अब ये एक अलग वजह के चलते सुर्खियों में आ गई हैं।

पायल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कई पोस्ट करके कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। अभिनेत्री ने आरोप लगाया है कि उन्होंने पूर्व भारतीय क्रिकेटर से कमेंटेटर बने इरफान पठान को पांच साल तक डेट किया था और क्रिकेटर से नेता बने गौतम गंभीर उन्हें नियमित रूप से मिस्ड कॉल मारते थे। उन्होंने ये भी लिखा कि इरफान उनका फोन चेक करते थे और उन्हें इसकी जानकारी थी।

 

पायल ने अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा, "मैंने 2011 से पांच साल तक इरफान पठान को डेट किया और फिर सब कुछ खत्म हो गया। गौतम गंभीर और अक्षय कुमार मेरे पीछे थे लेकिन मैं केवल इरफान से प्यार करती थी। मैं उनके अलावा किसी और को नहीं देख सकती थी। मैं इरफान को हर चीज के बारे में बताती थी और यहां तक कि उसे गौतम गंभीर की मिस्ड कॉल भी दिखाती थी। इरफान ये अच्छी तरह से जानता था और वो मेरे फोन कॉल की जांच करता था। यहां तक कि उसने अपने भाई यूसुफ पठान, हार्दिक और क्रुणाल पंड्या के सामने भी इसका जिक्र किया था जब मैंने एक घरेलू मैच के दौरान पुणे में उनसे मिलने गई थी। अक्षय कुमार ने कभी भी मेरे साथ दुर्व्यवहार नहीं किया। वो एक बड़े स्टार हैं। मैं इसके लिए हमेशा उनका सम्मान करूंगी।''

पायल ने अपने एक पोस्ट में इरफान के साथ अपनी तस्वीर भी शेयर की है और उन्होंने लिखा है, "इरफान के साथ ब्रेकअप के बाद वो बीमार पड़ गई थीं और सालों तक काम नहीं कर पाई थीं लेकिन इरफान ही वो शख्स थे जिन्हें मैंने प्यार किया उसके अलावा मैंने कभी किसी को प्यार नहीं किया।" 

Also Read: Live Score

पायल घोष के बारे में बता दें कि वो कोलकाता की रहने वाली हैं और फिलहाल मुंबई में रह रही हैं। वो राजनीति में भी काफी सक्रिय हैं और रामदास अठावले की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया में शामिल हो गई हैं। वो इसकी महिला विंग की उपाध्यक्ष हैं। घोष ने शार्प्स पेरिल, प्रयाणम, ऊसारवेली, पटेल की पंजाबी शादी और कोई जाने ना जैसी फिल्मों में काम किया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें