शाहिद अफरीदी ने किया ऐलान, पाकिस्तान का यह बल्लेबाज वनडे में दोहरा शतक जमा सकता है

Updated: Thu, Oct 03 2019 10:34 IST
Twitter

3 अक्टूबर। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी का मनना है कि बाबर आजम देश के लिए अगला दोहरा शतक लगा सकते हैं। पाकिस्तान के लिए फखर जमां ने ही वनडे में अब तक दोहरा शतक लगाया है। आजम ने सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 115 रनों की शतकीय पारी खेली थी।

आजम इसके साथ ही तीसरे सबसे तेज 11 शतक लगाने के मामले में विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया। आजम ने 71 पारियों में अपना 11वां शतका पूरा किया जबकि कोहली ने 82 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।

अफरीदी ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, "मैं बाबर आजम से कहता हूं कि मैं आपको लंबी पारियां खेलते देखना चाहता हूं और आप सिर्फ 50 रन बनाने वाले खिलाड़ी नहीं हैं बल्कि आप 100, 150 या 200 रन बनाने में सक्षम हैं।"

उन्होंने कहा, "आप टीम की रीढ़ हैं और पाकिस्तान के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हो।" वनडे क्रिकेट के इतिहास में अब तक केवल छह खिलाड़ियों ने ही दोहरा शतक लगाया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें