Arshdeep Singh इतिहास रचने से 1 विकेट दूर, Asia Cup 2025 में टीम इंडिया के लिए बना सकते हैं महारिकॉर्ड

Updated: Wed, Sep 03 2025 16:11 IST
Image Source: AFP

Arshdeep Singh Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला मैच 10 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ खेलेगी। जिसकी शुरूआत भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजे से होगी। इस मैच में भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के पास खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। 

अर्शदीप अगर इस मैच में एक विकेट हासिल कर लेते हैं टी-20 इंटरनेशनल में 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। उन्होंने अभी तक खेले घए 63 मैच की 18.30 की औसत और    8.29 की स्ट्राईक रेट से 99 विकेट लिए हैं, जिसमें 9 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है। 

भारत के लिए इस फॉर्मेट में विकेट के मामले में दूसरे नंबर पर युजवेंद्र चहल हैं, जिन्होंने 80 मैच में 96 विकेट लिए हैं। 

इसके अलावा वह बतौर तेज गेंदबाज सबसे तेज 100 टी-20 इंटरनेशनल विकेट हासिल करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड बहरीन के रिजवान बट के नाम है, जिन्होंने 66 पारियों में यह कारनामा किया था। 

सबसे तेज 100 टी-20 इंटरनेशनल विकेट

राशिद खान- 53 मैच

संदीप लामिचाने- 54 मैच

वानिंदु हसरंगा- 63 मैच

रिजवान बट- 66 मैच

हारिस रऊफ- 71 मैच

गौरलतब है कि अर्शदीप ने 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उनके डेब्यू के बाद से इस फॉर्मेट में उनसे ज्यादा विकेट किसी गेंदबाज नहीं चटकाए हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के हारिस रऊफ हैं, जिन्होंने इस दौरान 82 विकेट अपने खाते में डाले हैं। 

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम

Also Read: LIVE Cricket Score

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें