ब्रैंडन मैक्कलम ने बिग बैश से लिया संन्यास

Updated: Mon, Feb 04 2019 19:55 IST
Image - IANS

एडिलेड, 4 फरवरी - न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कलम ने आस्ट्रेलिया की घरेलू टी-20 प्रतियोगिता बिग बैश लीग (बीबीएल) से संन्यास ले लिया है। मैक्कलम ने 2016 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। रविवार को उन्होंने ब्रिसबेन हीट के साथियों के साथ अपना निर्णय साझा किया। 37 वर्षीय खिलाड़ी ने हालांकि, कहा कि वह एक कोच के रूप में अपना करियर शुरू करने से पहले दुनिया की अन्य टी-20 लीग में खेलते रहेंगे।

आईसीसी ने सोमवार को मैक्कलम के हवाले से बताया, "मैं 2019 में दुनिया के अन्य टी-20 टूर्नामेंट में खेलता रहूंगा और फिर अपना कोचिंग करियर शुरू करुं गा। मैंने जो सीखा है और मेरे पास जो अनुभव है उसे दूसरों के साथ बांटने के लिए उत्साहित हूं।"

मैक्कलम ने कहा, "मुझे हीट के लिए खेलते हुए बहुत अच्छा लगा। टीम के प्रशंसक बेहतरीन हैं और मुझे यह देखकर बहुत खुशी हुई कि वे लगातार हमारा मैच देखने आए और उसका आनंद उठाया। मुझे टीम के साथ खेलकर बहुत अच्छा लगा और मुझे उनकी कप्तानी करने का भी सम्मान मिला।"

मैक्कलम को इंडियन प्रीमियर लीग (ईपीएल) की नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा था।


आईएएनएस

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें