चंद्रकांत पंडित ने छोड़ी KKR की कोचिंग, 2024 में दिलाया था IPL खिताब, 2025 की नाकामी के बाद लिया यह फैसला

Updated: Tue, Jul 29 2025 20:35 IST
Image Source: Google

Chandrakant Pandit Part Ways With KKR: तीन बार की IPL चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में बड़ा बदलाव हो गया है। टीम ने आधिकारिक तौर पर कन्फर्म किया कि हेड कोच चंद्रकांत पंडित अब टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे। 2024 में खिताब दिलाने वाले पंडित के इस फैसले के पीछे क्या वजह रही और KKR की हालिया फॉर्म ने इस पर कैसे असर डाला, जानते हैं पूरी डिटेल।

पंडित और KKR का सफर कैसा रहा?
KKR ने मंगलवार (29 जुलाई) को बयान जारी कर कहा, “चंद्रकांत पंडित अब नई चुनौतियों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं और कोलकाता नाइट राइडर्स के हेड कोच के रूप में जारी नहीं रहेंगे। हम उनके योगदान के लिए शुक्रगुजार हैं  2024 में KKR को TATA IPL चैंपियन बनाने से लेकर एक मजबूत, अनुशासित टीम तैयार करने तक। उनकी लीडरशिप और डिसिप्लिन का असर टीम पर हमेशा रहेगा। उन्हें भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।”

पंडित ने IPL 2023 से KKR की कोचिंग संभाली थी और 2024 में फ्रेंचाइज़ी को उनका तीसरा IPL खिताब दिलाया। वो आशीष नेहरा के बाद दूसरे भारतीय हेड कोच बने जिन्होंने IPL खिताब जीता।

तीन सीज़न में मिला-जुला प्रदर्शन
चंद्रकांत पंडित के कोच रहते KKR ने 42 मैचों में से 22 जीते, 18 हारे और दो मैच बारिश के कारण ड्रॉ रहे।

  • IPL 2023: श्रेयस अय्यर की चोट की वजह से टीम सातवें स्थान पर रही।
  • IPL 2024: अय्यर की वापसी और मेंटर गौतम गंभीर के साथ टीम ने खिताब जीता, फ्रेंचाइज़ी इतिहास का सबसे ज्यादा पॉइंट्स टैली और NRR दर्ज किया।
  • IPL 2025: टीम का हाल बेहाल, 14 में से सिर्फ 5 मैच जीते और प्वाइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर रही।

इसी खराब फॉर्म और टीम में बढ़ते असंतोष के बीच, पंडित का KKR से अलग होना तय हो गया।

Also Read: LIVE Cricket Score

KKR का अगला कदम
फ्रेंचाइज़ी आने वाले महीनों में नए हेड कोच का ऐलान करेगी। माना जा रहा है कि पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गन को हेड कोच बनाने पर विचार हो रहा है, जो 2021 में KKR को फाइनल तक ले गए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें