क्रिस गेल टी-20 में सबसे तेज शतक का अपना रिकॉर्ड तोड़ने से चूके, 22 गेंदों में जड़े 73 रन

Updated: Fri, Oct 19 2018 11:45 IST
Twitter

19 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)।  कंधार नाइट्स के खिलाफ खेले गए अफगानिस्तान प्रीमियर लीग के 19वें मुकाबले में बल्ख लेजेंड्स के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल टी-20 क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज शतक लगाने से चूक गए। गेल ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 22 गेंदों में 5 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 73 रन की पारी खेली। देखें पूरा स्कोरकार्ड

उनकी इस पारी की बदौलत बल्ख की टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली,जबकि कंधार टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

टॉस हारकर कंधार को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला औऱ ब्रैंडन मैकुलम के 33 गेंदों में 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से बनाए गए 50 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए।

ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS 

इसके जवाब में बल्ख की टीम ने 17.5 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। गेल को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

गेल के नाम ही टी-20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने आईपीएल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के लिए खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 30 गेंदों में शतक लगाया था। गेल ने उस मुकाबले में नाबाद 175 रन की पारी खेली थी। जो इस फॉर्मेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें