IPL 10: टेबल टॉपर मुंबई इंडियंस को रौंदकर प्लेऑफ में एंट्री लेना चाहेंगे कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता, 13 मई (CRICKETNMORE)| मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले अपने अगले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की नजरें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में आज प्लेऑफ में जगह पक्की करने पर होंगी। दोनों टीमें ईडन गार्डन्स स्टेडियम में आमने-सामने होंगी । मैच में कोलकाता की टीम के मालिक शाहरुख खान भी मौजूद होंगे। वह पहली बार इस संस्करण में ईडन पर दिखेंगे।
कोलकाता प्लेऑफ से सिर्फ एक कदम की दूरी पर है।कोलकाता ने बल्लेबाजों ने पूरे सत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है।
कप्तान गौतम गंभीर, मनीष पांडे, रॉबिन उथप्पा से एक बार फिर बल्ले से रन करने की उम्मीद होगी। सुनिल नरेन ने इस सत्र में कोलकाता के लिए कई आश्र्चयचकित करने वाली पारियां खेलीं हैं। मुंबई के लिए नरेन खतरनाक साबित हो सकते हैं। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
वहीं मुंबई की पूरी टीम बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन कर रही है। पोलार्ड ने पिछले कुछ मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन मुंबई की बल्लेबाजी सिर्फ पोलार्ड पर ही निर्भर नहीं है। उसके बाकी बल्लेबाजों नीतीश राणा, सिमंस, पटेल, रोहित, हार्दिक ने भी शानदार प्रदर्शन किया है।
गेंदबाजी में लसिथ मलिंगा, मिशेल मैक्लेघन, जसप्रीत बुमराह और हरभजन सिंह के रूप में उसके पास मजबूत गेंदबाजी आक्रमण है। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
कोलकाता नाइट राइडर्स: गौतम गंभीर (कप्तान), सुनील नरेन, कुलदीप यादव, मनीष पांडे, रॉबिन उथप्पा, यूसुफ पठान, अंकित सिंह राजपूत, क्रिस वोक्स, नाथन कल्टर नाइल, कोलिन डी ग्रांडहोमे।
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, हरभजन सिंह, मिशेल मैक्लेघन, लसिथ मलिंगा, हार्दिक पांड्या, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), केरन पोलार्ड, नीतीश राणा, कर्ण शर्मा, लेंडल सिमंस।