VIDEO: केएल राहुल को फ्लॉप होता देख-देखकर थक चुके हैं रोहित शर्मा

Updated: Fri, Feb 10 2023 11:46 IST
Rohit Sharma (Image Source: Twitter)

Ind vs Aus Test: नागपुर टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने एकबार फिर निराश किया। केएल राहुल विफल रहे और महज 20 रन बनाकर टॉड मर्फी की गेंद पर कॉट एंड बोल्ड हो गए। केएल राहुल जिस तरह से आउट हुए थे उसने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का भी पारा बढ़ा दिया था। केएल राहुल का आउट होना मेजबान और भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ा झटका था। 

इनफॉर्म बल्लेबाज शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप करके भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था ऐसे में हिटमैन उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे थे। केएल राहुल जिस वक्त आउट हुए उस वक्त रोहित शर्मा नॉनस्ट्राइकर छोर पर खड़े थे ऐसे में उनका रिएक्शन देखते बनता था।

रोहित शर्मा काफी ज्यादा झल्ला गए थे। रोहित शर्मा के रिएक्शन को देखने के बाद फैंस जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'केएल राहुल को बार-बार मौका देकर रोहित शर्मा थक चुके होंगे।' वहीं अन्य यूजर्स भी केएल राहुल को ट्रोल करते हुए रोहित शर्मा के रिएक्शन का जिक्र कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: चीटिंग? नहीं! रवींद्र जडेजा मरहम लगा रहे थे, बेईमानी का आरोप लगाने वाले इस VIDEO को गौर से देख लें

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव इस मैच में डेब्यू कर रहे हैं।ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में महज 177 रनों पर ऑलआउट हो गई। मार्नस लाबुशेन ने सर्वाधिक 49 रन बनाए। टीम इंडिया के लिए रवींद्र जडेजा ने 5 और अश्विन ने 3 विकेट लिए। टीम इंडिया ने दूसरे दिन लंच तक 3 विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 85 और विराट कोहली 12  रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें