WATCH: चोट से उभर रहे केन विलियमसन ने शेयर की दिल छूने वाली वीडियो,नन्ही बेटी के साथ खेला क्रिकेट

Updated: Tue, Jul 04 2023 16:59 IST
Image Source: Google

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) को आईपीएल 2023 के पहले मैच में गुजरात टाइटंस की तरफ से फील्डिंग करते हुए घुटने में चोट लग गयी थी। आपको बता दे कि उन्हें ये चोट बॉउंड्री के पास कैच पकड़ने के प्रयास में लगी थी और इसके बाद से वो बाहर चल रहे है। वहीं विलियमसन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने घर के अंदर अपनी बेटी के साथ क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो से पता चलता है कि वो अपनी चोट से रिकवर हो रहे है। 

आपको बता दे कि चोटिल होने के कुछ ही समय बाद न्यूजीलैंड में उनकी सर्जरी हुई और वह इस समय अपने रिहैबिलिटेशन के शुरुआती फेज में हैं और जल्द से जल्द फिट होकर वर्ल्ड कप में अपनी टीम को रिप्रेजेंट करना चाहते है। विलियमसन ने बेटी के साथ क्रिकेट खेलने का प्यारा सा वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। फैंस इस वीडियो पर जमकर अपना प्यार बरसाते हुए कमेंट कर रहे है। विलियमसन और उनकी बेटी का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kane Williamson (@kane_s_w)

चोट के कारण विलियमसन का आगामी वनडे विश्व कप में खेलना मुश्किल हो गया है। इससे पहले, कीवी कप्तान ने मेगा इवेंट में भाग लेने के लिए जल्दबाजी करने के बजाय अपनी फिटनेस को पूरी तरह से हासिल करने की प्राथमिकता पर जोर दिया। अगर कीवी कप्तान इस मेगा इवेंट में खेलने के लिए फिट हो जाते है तो यह टीम के बहुत बढ़िया बात होगी। वहीं अगर अनफिट रहते है तो तो यह टीम के लिए बड़ा झटका होगा। 

Also Read: Live Scorecard

दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 161 मैच खेले है और 47.85 के औसत की मदद से 6555 रन अपने खाते में जोड़ने में सफल रहे है। इस दौरान उनके बल्ले से 13 शतक और 42 अर्धशतक देखने को मिले है। वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड के कप्तान का हाईएस्ट स्कोर 148 रन है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें