WATCH: मेघालय के आकाश कुमार चौधरी ने 11 गेंदों में जड़ा अर्धशतक,इतिहास में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने

Updated: Sun, Nov 09 2025 17:13 IST
Image Source: X.com/Twitter

मेघालय के बल्लेबाज आकाश कुमार चौधरी (Akash Kumar Choudhary Cricketer) ने रविवार (9 नवंबर) को रणजी ट्रॉफी मुकाबले में इतिहास रच दिया। वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट ते इतिहास में एक ओवर में 6 छक्के जड़ने वाले तीसरे क्रिकेटर बन गए। इसके अलावा उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। 

अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ सूरत में रणजी ट्रॉफी  मैच के दूसरे दिन के खेल के दौरान आकाश ने 11 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और इस दौरान उन्होंने लगातार 8 छक्के जड़े, जो फर्स्ट क्लास क्रिकेट इतिहास के इतिहास में पहले कोई क्रिकेट नहीं कर पाया था। 

उन्होंने पारी के 126वें ओवर में बांए हाथ के स्पिनर लिमार डाबी की गेंदों पर छह छक्के मारे, और ऐसा करके वह एक खास क्लब में शामिल हो गए जिसमें पहले सिर्फ रवि शास्त्री और गैरी सोबर्स ही थे। साउथ अफ्रीका के माइक प्रॉक्टर ने भी लगातार छह छक्के मारे थे, लेकिन वो दो ओवरों में के बीच में आए थे। 

नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने उतरे आकाश की पारी की शुरूआत में पहली गेंद खाली रही औऱ फिर 2 गेंदों पर 1-1 रन दौड़े, इसके बाद अपनी अगली 8 गेंदों पर छक्के जड़कर अर्धशतक पूरा किया। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक के मामले में आकाश ने लीसेस्टरशायर वेन व्हाइट का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2012 में 12 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। वहां क्लाइव इनमैन ने 1965 में 13 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। आकाश ने गेंदों के हिसाब से सबसे तेज़ अर्धशतक का रिकॉर्ड तोड़ा, लेकिन समय के हिसाब से सबसे तेज़ फिफ्टी बनाने वालों की लिस्ट में वह दूसरे नंबर पर हैंय़ उन्हें यह मुकाम हासिल करने में 9 मिनट लगे, जबकि इनमैन ने सिर्फ 8 मिनट में यह कारनामा कर दिखाया था।

Also Read: LIVE Cricket Score

2019 में डेब्यू करने वाले 25 साल के आकाश ने 31 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें इस मुकाबलो को मिलाकर 14.37 की औसत से 503 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 28 वनडे मैच और 30 टी-20 मैच भी खेले हैं। इस महीने की शुरुआत में मेघालय और बिहार के बीच हुए मैच में उन्होंने 62 गेंदों पर नाबाद 60 रन की पारी खेली थी, जिसमें चार छक्के जड़े थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें