BREAKING: मिताली राज का हैरत भरा कारनामा, ऐसा करने वाली वर्ल्ड की पहली महिला क्रिकेटर बनी..

Updated: Thu, Oct 13 2016 19:19 IST

13 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने कमाल करते हुए पहली महिला क्रिकेटर बनी जिसे विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2015  में शूमार किया गया है।

BREAKING: युवराज सिंह के वनडे टीम में वापसी की उम्मीद जगी, रणजी ट्रॉफी में जमाया रिकॉर्डतोड़ शतक

इस लिस्ट में 6 क्रिकेटर हैं जिसमें रहाणे ऋषि धवन, एंजेलो मैथ्यूज, उमर अकमल और मोमिनुल हक को शआमिल किया गया है।

टी -20 में मिताली राज ने पछाड़ा मिस्टर कूल धोनी को

आपको बता दें कि विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब पाना किसी भी क्रिकेटर के लिए सपने के सच होने जैसा होता है।

धमर्शाला वन डे पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर,धोनी का भरोसेमंद खिलाड़ी हुआ बाहर

इस खास मौके पर मिताली राज ने कहा कि उनके लिए ये बेहद ही खास पल है और खासकर पहली महिला क्रिकेटर होने से इस बात की खुशी बढ़ जाती है।

#BREAKING: मोहम्मद कैफ ने ऐसा कमाल कर फिर से जगाई भारतीय वनडे टीम में वापसी की उम्मीद

आपको बता दें कि मिताली राज ने अबतक 164 वनडे मैचों मेंम कुल 5301 रन बनाए हैं जिसमें 5 शतक और साथ ही 59 टी- 20 मैचों में कुल 1488 रन ठोक दिए हैं।

#BREAKING: युवराज सिंह ने दिया धोनी को बड़ा धोखा, धोनी के साख किया ऐसा धोखा..

इसके अलावा मिताली राज वनडे में सबसे ज्यादा रन बनानें वाली दूसरी महिला क्रिकेटर हैं।  इस मामले में पहले नंबर पर इंग्लैंड की शेर्लोट मैरी एडवर्ड्स हैं जिनके नाम 191 वनडे में 5992 रन दर्ज हैं। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें