9 जुलाई, इंग्लैंड (CRICKETNMORE) क्रिकेट के मैदान पर बेहद ही गंभीर घटना फिर से हुई है। इंग्लैंड में खेले जा रहे नेटवेस्ट टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में बल्लेबाज के द्वारा सीधे शॉट खेलने से गेंद गेंदबाज के सर पर जा लगी जिससे गेंदबाज ल्यूक फ्लेचर बुरी तरह से घायल हो गए और उन्हें तुंरत अस्पताल ले जाया गया। जल्द ही यह बड़ा दिग्गज लेगा संन्यास
ये हादसा बर्मिंघम और वॉर्विकशायर के मैच के दौरान हुआ जब बर्मिंघम के गेंदबाज ल्यूक फ्लेचर गेंदबाजी कर रहे थे और बल्लेबाजी सैम हेन थे। सैम हेन ने ल्यूक फ्लेचर की गेंद पर बेहद करारा शॉट खेला जो सीधे ल्यूक फ्लेचर के सिर पर जा कर लगी। जल्द ही यह बड़ा दिग्गज लेगा संन्यास
जैसे ही गेंद ल्यूक फ्लेचर के सर पर लगी वो तुंरंत ही मैदान गिर गए। जिसे देखकर हर खिलाड़ी ल्यूक फ्लेचर के पास आकर हाल - चाल लेने लगा। अंपायर ने तुरंत ही फिजियों को बुलाया गया। जिसके बाद ल्यूक फ्लेचर को तुंरत ही अस्पताल भेज दिया गया। जल्द ही यह बड़ा दिग्गज लेगा संन्यास
अस्पताल जाकर ल्यूक फ्लेचर की हालत ठीक हो रही है।
Horrible injury to @fletcherluke but looks like he's doing well off to hospital #legend pic.twitter.com/dXsdYsGSqW
— Jake Ball (@JakeBall) July 8, 2017