1.7 करोड़ के खिलाड़ी ने मचाई तबाही, 21 गेंदों पर ठोके 98 रन; उम्र सिर्फ 20 साल
20 वर्षीय ऑलराउंडर तिलक वर्मा ने शनिवार (19 नवंबर) को विजय हजारे ट्रॉफी में मणिपुर के खिलाफ धमाकेदार शतक लगाकर सुर्खियां बटोरी है। युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने विपक्षी गेंदबाज़ों की कुटाई करते हुए 77 गेंदों पर 126 रनों की तूफानी पारी खेली। इस मैच में तिलक के बैट से 14 चौके और 7 बड़े छक्के निकले यानी उन्होंने महज़ 21 गेंदों पर 98 रन लूटे।
हैदराबाद के बल्लेबाज़ ने अब तक टूर्नामेंट में 5 मुकाबले खेले हैं जिसके दौरान उन्होंने 110.66 की शानदार औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए कुल 332 रन बनाए। इस दौरान तिलक वर्मा का स्ट्राइक रेट भी 119.85 का रहा है। मणिपुर के खिलाफ तिलक वर्मा ने रौद्र रूप दिखाया और 163.63 की स्ट्राइक रेट से 126 रन ठोक दिए। इतना ही नहीं इस मैच में तिलक ने गेंदबाज़ी के दौरान भी जलवे बिखेरे और 7 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
MI ने किया है रिटेन: तिलक वर्मा बड़े मंच पर भी खुद को साबित कर चुके हैं। इस बात की गवाही आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस की रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट देती है। दरअसल, जहां एमआई ने 13 प्लेयर को रिलीज किया है, वहीं मुंबई ने तिलक वर्मा को रिटेन किया है। तिलक वर्मा को पिछले साल एमआई ने 1.7 करोड़ रुपये में खरीदा था। मेगा ऑक्शन में इस बाएं हाथ के ऑलराउंडर का बेस प्राइस महज़ 20 लाख था, लेकिन उन पर सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और मुबंई इंडियंस जैसी टीमें करोड़ो रुपये खर्च करने के लिए तैयार नज़र आई थी।
ये भी पढ़ें: Mumbai Indians की निगाहों पर हार्दिक 2.0, लहराएगा गेंद घुमाएगा बल्ला
ये भी पढ़ें: MI ने कर दी गलती, 1.30 करोड़ के गेंदबाज़ को किया रिलीज; अब मचा रहा है धमाल
आईपीएल में दिखाया दम: तिलक वर्मा विजय हजारे ट्रॉफी में अब तक 2 शतक ठोक चुके हैं, लेकिन उन्होंने आईपीएल में भी अपना दम दिखाया। मुंबई इंडियंस के लिए उन्होंने पिछले सीजन में 131.02 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की और 397 रन बनाए। हालांकि गेंदबाज़ी में उन्हें ज्यादा आजमाया नहीं गया, लेकिन वह एक 3D प्लेयर हैं इसमें कोई शक नहीं।