Vaibhav Suryavanshi की ताकत ने उड़ाए होश, कैमरा क्रू बाल-बाल बचा घायल होने से; नहीं विश्वास तो देख लिजिए ये VIDEO
राजस्थान रॉयल्स के एक प्रमोशनल शूट के दौरान जो हुआ, वो किसी को भी हैरान कर सकता है। 14 साल के धमाकेदार बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी ने नेट्स में एक ऐसा शॉट जड़ दिया, जिससे एक पल को सबकी सांसें अटक गईं। मौका था एक रूटीन शूट का, जहां वैभव अपने हेलमेट पर GoPro कैमरा लगाए मैदान पर उतरे थे। लेकिन जो हुआ, वो रूटीन से कुछ ज्यादा ही हो गया।
जैसे ही गेंदबाज़ ने गेंद डाली, वैभव ने तूफानी स्ट्रेट शॉट खेला, और गेंद सीधी गोली की तरह नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े कैमरा क्रू की तरफ निकल गई। कुछ क्रू मेंबर ज़मीन पर गिर पड़े तो किसी ने डक किया, सबने जैसे-तैसे खुद को बचाया। सौभाग्य से किसी को चोट नहीं आई, वरना मामला सीधे मेडिकल इमरजेंसी तक पहुंच सकता था।
वैभव ने तुरंत दौड़कर माफी मांगी, और उनका ये जेस्चर बता गया कि उनके बल्ले में जितनी ताकत है, दिल उतना ही बड़ा है। एक तरफ खतरनाक स्ट्रोकप्ले, दूसरी तरफ विनम्रता इस युवा खिलाड़ी की यही खास बात है। इस घटना का विडियो राजस्थान रॉयल्स ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर शेयर किया है।
VIDEO:
वैभव का ये पहला धमाका नहीं है। IPL 2025 में 35 गेंदों पर शतक और भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा सबसे तेज़ IPL सेंचुरी ठोककर वो पहले ही चर्चा में आ चुके हैं। और India U-19 के इंग्लैंड टूर पर भी उन्होंने ताबड़तोड़ बैटिंग से रिकॉर्ड्स तोड़ डाले। खासकर Youth ODI में 52 गेंदों पर सेंचुरी, जिसने उन्हें इतिहास में दर्ज कर दिया।
Also Read: LIVE Cricket Score
हालांकि रेड-बॉल क्रिकेट में अब तक उनका प्रदर्शन थोड़ा फीका रहा है 5 मैच 100 रन, लेकिन कोई शक नहीं कि वैभव सूर्यवंशी आज की तारीख में भारत के सबसे एक्साइटिंग यंग बैटिंग टैलेंट्स में से एक हैं जिनकी आए दिन चर्चा होती रहती है।