आईसीसी ने चुनी साल 2018 की टेस्ट और वनडे टीम, कप्तान कोहली बने कप्तान लेकिन धोनी के साथ हुआ ऐसा

Updated: Tue, Jan 22 2019 12:06 IST
आईसीसी ने चुनी साल 2018 की टेस्ट और वनडे टीम, कप्तान कोहली बने कप्तान लेकिन धोनी के साथ हुआ ऐसा Ima (Twitter)

22 जनवरी। आईसीसी ने साल 2018 की बेस्ट वनडे टीम और टेस्ट टीम का ऐलान किया है। एक तरफ जहां आईसीसी ने विराट कोहली के वनडे और टेस्ट टीम का कप्तान बनाया है तो वहीं दूसरी ओर दिग्गज धोनी को किसी भी टीम में जगह नहीं मिली है। 

आईसीसी टेस्ट टीम की बात की जाए तो भारत के 3 खिलाड़ी को शामिल किया गया है। विराट कोहली, ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं।

वहीं वनडे टीम में विराट कोहली के साथ - साथ 3 और भारतीय टीम वनडे प्लेइंग इलेवन में शामिल है। विराट कोहली, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह अपनी जगह साल 2018 की आईसीसी वनडे टीम में बना पाने में सफल रहे हैं। 

आईसीसी टेस्ट टीम 2018

1 टॉम लेथम (न्यूजीलैंड), 2 दिमुथ करुणारत्ने (श्रीलंका), 3 केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) 4 विराट कोहली (भारत) (कैप्टन), 5 हेनरी निकोल्स (न्यूजीलैंड), 6 ऋषभ पंत (भारत) (wk) , 7 जेसन होल्डर (विंडीज), 8 कागिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका), 9 नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया), 10 जसप्रीत बुमराह (भारत), 11 मोहम्मद अब्बास (पाकिस्तान)

आईसीसी वनडे टीम 2018

1 रोहित शर्मा (भारत), 2 जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड), 3 विराट कोहली (भारत) (कैप्टन), 4 जो रूट (इंग्लैंड), 5 रॉस टेलर (न्यूजीलैंड), 6 जोस बटलर (इंग्लैंड) (विकेटकीपर), 7Ben स्टोक्स (इंग्लैंड), 8 मुस्ताफिजुर रहमान (बांग्लादेश), 9 राशिद खान (अफगानिस्तान), 10 कुलदीप यादव (भारत), 11 जसप्रीत बुमराह (भारत)

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें