VIDEO: 'ईशान किशन की ईमानदारी मेरी समझ में नहीं आई', किशन पर भड़के वीरेंद्र सहवाग
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेले गए मैच में एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला। सनराइजर्स के बल्लेबाज ईशान किशन बिना अंपायर के आउट दिए, खुद ही चल पड़े जिससे हर कोई हैरान रह गया। दीपक चाहर की लेग साइड पर जाती गेंद पर किशन का बल्ला नहीं लगा था और ना तो गेंदबाज और न ही फील्डर्स ने अपील की थी लेकिन किशन खुद ही पवेलियन की ओर चलते बने जिसके चलते अंपायर को भी अपनी उंगली खड़ी करनी पड़ी।
हालांकि, कुछ ही मिनटों बाद रिप्ले में देखा गया तो ये साफ हो गया कि गेंद किशन के बल्ले से लगी ही नहीं थी। इस विचित्र घटना को देखकर सोशल मीडिया पर फैंस किशन पर अलग-अलग तरह के आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने अपनी पुरानी टीम के खिलाफ जानबूझकर अपना विकेट गंवाया जबकि कुछ फैंस उन पर फिक्सिंग का आरोप भी लगा रहे हैं। वहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी किशन को फटकार लगाई।
सहवाग ने इस घटना को "ब्रेनफेड मूमेंट" बताया और अंपायर के फैसले का इंतजार किए बिना मैदान से बाहर जाने के युवा बल्लेबाज के फैसले पर सवाल उठाए। इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए, सहवाग ने क्रिकबज पर कहा, "कई बार, उस समय दिमाग काम करना बंद कर देता है। ये ब्रेनफेड था। अरे भाई रुक तो जा। अंपायर भी पैसे ले रहे हैं। अंपायर को अपना काम करने दें। मैं इस तरह की ईमानदारी को समझ नहीं पाया। अगर गेंद का किनारा साफ होता तो खेल भावना के हिसाब से ये सही होता। लेकिन यहां तो अंपायर भी अनिश्चित दिखे और अचानक ईशान चले गए तो इसका कोई मतलब नहीं बनता।"
Also Read: LIVE Cricket Score
अगर इस सीजन की बात करें तो हैदराबाद की टीम फिलहाल प्लेऑफ की रेस से बाहर होने की कगार पर खड़ी है। आठ मैचों में छठी हार के साथ टीम आईपीएल 2025 की तालिका में नौवें स्थान पर अटकी हुई है। ईशान ने इस सीजन की शुरुआत शतक से की थी, लेकिन उसके बाद से उनकी फॉर्म में गिरावट आई है। ऐसे में यहां से कोई चमत्कार ही इस टीम को टॉप-4 तक पहुंचा सकता है।