फाफ Rocked बेयरस्टो Shocked! आप भी देख लीजिए डु प्लेसिस के बवाल कैच का VIDEO

Updated: Fri, May 10 2024 13:13 IST
Faf du Plessis Catch

Faf du Plessis Catch: 39 वर्षीय साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज़ों में से एक फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) आईपीएल 2024 (IPL 2024) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) की अगुवाई कर रहे हैं। फाफ 39 साल के हो गए हैं, लेकिन उनकी फिटनेस में अब तक रत्तीभर भी कमी देखने को नहीं मिलती। एक बार फिर उन्होंने अपनी फिटनेस का सबूत दुनिया को दिया है। दरअसल, बीते गुरुवार (9 मई) फाफ ने जॉनी बेयरस्टो का एक बवाल कैच पकड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, फाफ का ये कैच पंजाब किंग्स की इनिंग के छठे ओवर में देखने को मिला। PBKS के लिए जॉनी बेयरस्टो बैटिंग कर रहे थे और यहां लॉकी फर्ग्यूसन ने उन्हें स्लो बॉल पर फंसाया था। फर्ग्यूसन की बॉल पर बेयरस्टो मिस टाइम कर बैठे थे जिसके बाद गेंद हवा में मिड ऑफ की तरफ गई।

आरसीबी के लिए इस दिशा में फाफ तैनात थे ऐसे में उन्होंने गेंद को हवा में देखकर पीछे की तरफ तेजी से दौड़ लगाई। उन्होंने कैच पकड़ने के लिए पीछे दौड़ते हुए ही गेंद को लपका और फिर डाइव करके कैच पूरा किया। फाफ का ये कैच आरसीबी के लिए बड़ी सफलता लेकर आया क्योंकि बेयरस्टो अटैकिंग मोड में बैटिंग कर रहे थे और तूफानी अंदाज में 27 रन ठोक चुके थे।

Also Read: Live Score

फाफ के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है और फैंस फाफ की फिटनेस की खूब तारीफ कर रहे हैं। ये भी जान लीजिए कि आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मैच में बेंगलुरु ने 60 रनों से जीत हासिल की थी जिसके बाद अब वो पॉइंट्स टेबल पर 12 मैचों में 5 जीत और 7 हार के साथ सातवें पायदान पर पहुंच चुकी है। ऐसे में अब यहां से ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि आरसीबी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाती है या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें