जोस ने रजत के उड़ाए होश, बाउंड्री से उंगली दिखाकर वापस भेजा पवेलियन; देखें VIDEO
आईपीएल 2022 के दूसरे एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान के सामने 158 रनों का लक्ष्य रखा है। आरसीबी के लिए एक बार फिर रजत पाटिदार ने सबसे ज्यादा रन बनाए और शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। लेकिन इसके बाद जोस बटलर ने बाउंड्री पर रजत पाटीदार का शानदार कैच लपका जिसके दम पर एक बार फिर बटलर ने फैंस का दिल जीत लिया है।
रजत पाटीदार ने राजस्थान की तगड़ी गेंदबाज़ी के सामने 42 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए 58 रन बनाए। इस दौरान पाटीदार का स्ट्राइकरेट लगभग 138 का रहा। आरसीबी का ये धाकड़ बल्लेबाज़ अपनी फिफ्टी पूरी कर चुका था और अब धुंआधार बल्लेबाज़ी के मूड़ में नज़र आ रहा था, लेकिन जैसे ही रजत ने अश्विन की गेंदों पर हवाई फायर करना चाहा तभी जोस ने बाउंड्री पर गज़ब का कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
ये घटना बैंगलोर की पारी के 16वें ओवर की है। पाटीदार अश्विन को निशाने पर लेकर बड़े शॉट लगाने का फैसला कर चुके थे। इस बल्लेबाज़ ने दूसरी ही गेंद पर स्ट्राइक पर आते ही अश्विन की गेंद पर छक्का जड़ दिया। गौरतलब है कि इससे पिछली गेंद पर उन्होंने चहल की गेंद पर भी छक्का लगाया था।
ऐसे में उन्होंने अपने छक्कों की हैट्रिक को पूरा करने के लिए अश्विन की तीसरी गेंद पर भी जोरदार अंदाज में बल्ला घुमाया। लेकिन इस बार वह गेंद को ठीक से कनेक्ट नहीं कर सके हालांकि इसके बावजूद उनका शॉट गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजता नज़र आ रहा था।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
अश्विन की कैमर बॉल पर पाटिदार का शॉट काफी बेहतर दिख रहा था, लेकिन लॉग ऑफ की दिशा में जोस बटलर फील्डिंग कर रहे थे। ऐसे में एक बार फिर बटलर ने टीम को निराश नहीं किया और बिल्कुल ठंडे दिमाग से बाउंड्री पर एक मुश्किल कैच को बेहद आसानी से लपका लिया। इसके बाद मैदान अंपायर ने थर्ड अंपायर का रूख किया ताकि वह कैच की जांच कर सके। लेकिन जोस ने अपनी उंगली खड़ी करते हुए ये साफ कर दिया था कि उन्होंने यह कैच पूरा किया है।
ये भी पढ़े: मुझे देखना बंद करो और बॉल फेंको, धोनी को देख थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट के छूटे थे पसीने