WPL 2023: मेग लैनिंग से स्मृति मंधाना तक, यह 5 स्टार खिलाड़ी करेंगी WPL में कप्तानी

Updated: Sat, Mar 04 2023 11:30 IST
Smriti Mandhana

वुमेंस आईपीएल 2023 का आगाज होने में कुछ ही दिनों का समय बचा है। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले सभी फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम की कप्तान के नाम घोषित कर दिये हैं। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको उन्हीं 5 खिलाड़ियों के नाम बताएंगे जो WPL में कप्तानी करती नज़र आएंगी। बता दें कि टूर्नामेंट में पांच टीमें दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स, मुंबई इंडियंस, यूपी वॉरियर्स, और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर शामिल हैं।

मेग लैनिंग (Delhi Capitals): दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम की कप्तान के तौर पर पांच बार ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जितवाने वाली खिलाड़ी मेग लैनिंग (Meg Lanning) को चुना है। मेग लैनिंग की अगुवाई में हाल ही में साउथ अफ्रीका में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भी ऑस्ट्रेलिया ने कब्जा किया है।

WPL ऑक्शन में मेग लैनिंग का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें मुंबई इंडियंस के साथ बिडिंग वॉर करके 1.10 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम के साथ जोड़ा।

बेथ मूनी (Gujarat Giants)गुजरात जायंट्स ने भी ऑस्ट्रेलिया की एक स्टार और अनुभवी बल्लेबाज़ बेथ मूनी(Beth Mooney) को कप्तान बनाया है। WPL ऑक्शन में मूनी का बेस प्राइस 40 लाख रुपये था, लेकिन ऑक्शन टेबल पर गुजरात जायंट्स के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस भी उन्हें खरीदने के लिए पूरा जोर लगाती नज़र आई।  

तीनों ही टीमों के बीच एक बड़ी बिडिंग वॉर हुई जिसके बाद मूनी को गुजरात ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा। बता दें कि बेथ मूनी ने 83 टी20 मुकाबलों में कुल 2350 रन बनाए हैं।

हरमनप्रीत कौर (Mumbai Indians): मेंस आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को अपनी टीम की जिम्मेदारी सौंपी हैं। हरमनप्रीत कौर का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था, लेकिन उन्हें सभी टीमें खरीदना चाहती थी। हालांकि मुंबई इंडियंस ने स्टार बैटर को अपने हाथों से जाने नहीं दिया और 1.80 करोड़ रुपये में खरीदा। हरमनप्रीत कौर के नाम 151 टी20 मुकाबलों में कुल 3058 रन दर्ज हैं।

स्मृति मंधाना (Royal Challengers Bangalore)रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इंडियन स्टार ओपनर बैटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) का कैप्टन के तौर पर चुनाव किया है। RCB ने ऑक्शन के दौरान स्मृति के लिए आंखें बंद करके पैसे खर्च किये थे। उन्होंने मंधाना को 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा है। इस बाएं हाथ की खिलाड़ी के नाम 116 टी20 मुकाबलों में कुल 2802 रन दर्ज हैं। 

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

एलिसा हिली (UP Warriorz)यूपी वॉरियर्स ने भी एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को अपनी टीम का कप्तान बनाया है। जी हां, यूपी वॉरियर्स की अगुवाई एलिसा हिली (Alyssa Healy) करेंगी। एलिसा हिली एक सलामी बल्लेबाज़ हैं, जो कि बड़ी इनिंग खेलने का दम रखती हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2023 में हिली के बैट से 5 इनिंग में 189 रन निकले थे। ऑक्शन में यूपी ने उन्हें 70 लाख रुपये में खरीदा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें