Advertisement
Advertisement
Advertisement

ओस हार का प्रमुख कारण रही-धवन

शारजाह/नई दिल्ली, 28अप्रैल (हि.स.)। चेन्नई के खिलाफ मिली पांच विकेट की हार से निराश हैदराबाद के कप्तान शिखर धवन ने कहा कि पिच ने दोनों पारियों में अलग अलग बर्ताव किया और ओस निश्चित रूप से उनकी हार का कारण

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

शारजाह/नई दिल्ली, 28अप्रैल (हि.स.)। चेन्नई के खिलाफ मिली पांच विकेट की हार से निराश हैदराबाद के कप्तान शिखर धवन ने कहा कि पिच ने दोनों पारियों में अलग अलग बर्ताव किया और ओस निश्चित रूप से उनकी हार का कारण रही।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

धवन ने कहा कि हम नहीं जानते थे कि रात को ओस होगी, गेंद गीली हो गयी और स्पिनर इस पर ग्रिप नहीं बना पा रहे थे। धवन ने कहा कि यह बल्ले पर अच्छी तरह से आ रही थी। पहली पारी में विकेट सूखा था और मैदान इतना सूखा था कि गेंद बल्लेबाजों के पास रूक भी नहीं रही थी, गेंद को हिट करना मुश्किल था।

Trending

उन्होंने कहा कि हमने 150 रन बनाने की योजना बनायी थी, लेकिन हम नहीं जानते थे कि ओस आयेगी लेकिन मैं उनसे जीत का श्रेय नहीं छीनूंगा। उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ को चेन्नई के लिये 66 रन की शानदार पारी खेलने के लिये मैन आफ द मैच घोषित किया गया। स्मिथ ने कहा, ‘‘योजना संयम के साथ खेलने और सकारात्मक बने रहने तथा किसी भी चीज के बारे में नहीं सोचने की थी। हमने :मैंने और ब्रैंडन मैकुलम: ने शुरू में ज्यादा से ज्यादा रन जुटाने की कोशिश की और अन्य खिलाड़ियों के लिये काम आसान कर दिया।"

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Advertisement

TAGS
Advertisement