Advertisement
Advertisement
Advertisement

थिसारा औऱ मलिंगा की बदौलत 9 विकेट से जीता श्रीलंका

20 मई (ओवल ) । ओवल में हुए एकमात्र ट्वंटी20 मैच में श्रीलंका ने मेजबान इंग्लैंड को 9 रन से हरा दिया। इस मैच में जीत के साथ उसने ट्वंटी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के हाथों मिली हार का बदला

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM


20 मई (ओवल ) । ओवल में हुए एकमात्र ट्वंटी20 मैच में श्रीलंका ने मेजबान इंग्लैंड को 9 रन से हरा दिया। इस मैच में जीत के साथ उसने ट्वंटी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के हाथों मिली हार का बदला ले लिया। श्रीलंका के इस जीत के हीरो थिसारा परेरा रहे जिन्होंने बॉल औऱ बैट दोनों से कमाल दिखाया। परेरा ने 20 गेंदों में 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 49 रन की शानदार पारी खेली और एक विकेट भी लिया। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

जीत के लिए 184 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर केवल 174 रन ही बना पाई औऱ 9 रन से मैच हार गई। इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसे पहला झटका 9 रन के स्कोर पर माइकल कारबैरी के रूप में लगा। इंग्लैंड की तरफ से सबसे सफल बैटिंग एलेक्स हेल्स रहे जिन्होंने 41 गेंदों में 7 चौकों औऱ 2 छ्क्कों की मदद से 66 रन की पारी खेली। इयान बैल (13), जॉय रूट (5) औऱ कप्तान इयॉन मॉर्गन (5) सस्ते में आउट हो गए। अंत में जॉस बटलर (26) और रवि बोपारा (28) ने अच्छा पीरियां खेली लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। श्रीलंका की तरफ से सबसे सफर बॉलर लसिथ मलिंगा रहे जिन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा नुवान कुलासेकरा, सुरंगा लकमल, एंजलो मैथ्यूज और थिसारा परेरा ने एक-एक विकेट लिया। 

Trending

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 183 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। श्रीलंका की तरफ से थिसारा परेरा ने 49 रन की पारी खेली। उसके अलावा लहीरू थिरिमाने ने 40 औऱ किथुरवन विथंगे ने 38 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से हैरी गर्नी ने 2 और जेम्स ट्रेडवैल, क्रिस वोक्स , जॉय रूट औऱ क्रिस जॉर्डन ने एक-एक विकेट लिया। 

सौरभ शर्मा     

 

Advertisement

TAGS
Advertisement