WATCH मोहम्मद शमी की सनसनाती गेंद पर चौंके एरोन फिंच, बुरी तरह से हुए घायल Images (Twitter)
16 दिसंबर। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अपनी दूसरी पारी में भारत के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन एक विकेट पर 59 रन बना लिए हैं। पर्थ स्टेडियम पर जारी इस मैच में आस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस (20 ) रन बनाकर बुमराह की गेंद पर बोल्ड हुए और एरॉन फिंच (25) रन पर बनाकर रिटायरहर्ट हो गए हैं।
एरोन फिंच लंच से ठीक पहले मोहम्मद शमी की घातक गेंद को खेलने से चुक गए और अपनी उंगली पर चोट लगा बैठे। एरोन फिंच की चोट इतनी घातक रही कि उनकी उंगली सूज गई जिसके कारण उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया।
Aaron Finch's injury pic.twitter.com/tdac0hwgK2
— ye cricket hai (@cricket_ye) December 16, 2018