Advertisement
Advertisement
Advertisement

SL vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका टीम की घोषणा, 33 साल के खिलाड़ी की हुई वापसी

श्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka Cricket) ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए आलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) को टीम में शामिल करने की घोषणा की है। 33 वर्षीय मैथ्यूज ने श्रीलंका के लिए अब...

Advertisement
Angelo Mathews named in Sri Lanka test squad vs England 
Angelo Mathews named in Sri Lanka test squad vs England  (Sri Lanka Cricket Team)
IANS News
By IANS News
Jan 13, 2021 • 05:12 PM

श्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka Cricket) ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए आलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) को टीम में शामिल करने की घोषणा की है। 33 वर्षीय मैथ्यूज ने श्रीलंका के लिए अब तक 86 टेस्ट मैच खेले हैं। हैमस्ट्रिंग चोट के कारण वह साउथ अफ्रीका दौरे पर नहीं जा पाए थे।

IANS News
By IANS News
January 13, 2021 • 05:12 PM

साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम का हिस्सा रहे धनंजय डी सिल्वा, कसुन रजिता, सांतुस गुणातिल्के और दिलशान मदुशंका को इंग्लैंड की सीरीज से बाहर रखा गया है।

Trending

मेजबान श्रीलंका ने तेज गेंदबाज नुवान प्रदीप, रोशन सिल्वा, लक्षण संदाकन और रमेश मेंडिस को टीम में शामिल किया है। इंग्लैंड को यह सीरीज पिछले साल मार्च में खेलनी थी, लेकिन कोरोना के चलते इसे टाल दिया गया था।

दो मैचों की टेस्ट सीरीज गॉल में बिना दर्शकों के ही खेली जाएगी। यह सीरीज आईसीसी की विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा है।

श्रीलंका की टीम

दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसाल जेनिथ परेरा, दिनेश चंडीमल, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, ओशाडा फर्नांडो, निरोशन डिकवेला, मिनोद भनुका, लाहिरु थिरिमाने, लसिथ एम्बुलडेनिया, वानिन्दु हसरंगा, दिलरुवान परेरा, सुरवीन परेरा, सुरेंद्र परेरा, विश्वा फर्नांडो, दुशमंथा चमीरा, दासुन शनाका, असिता फर्नांडो, रोशन सिल्वा, लक्षण संदाकन, नुवान प्रदीप, रमेश मेंडिस।
 

Advertisement

Advertisement