Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO : 'मुझे अब नहीं करनी कप्तानी', अरुण धूमल ने बताया विराट की कप्तानी छोड़ने का सच

अरुण धूमल ने विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने की पूरी कहानी बयां की है।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO : 'मुझे अब नहीं करनी कप्तानी', अरुण धूमल ने बताया विराट की कप्तानी छोड़ने का
Cricket Image for VIDEO : 'मुझे अब नहीं करनी कप्तानी', अरुण धूमल ने बताया विराट की कप्तानी छोड़ने का (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Aug 04, 2022 • 04:41 PM

विराट कोहली ने इस साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीका में 1-2 से टेस्ट सीरीज हारने के बाद भारत के सभी प्रारूपों के कप्तान के रूप में अपना पद छोड़ दिया था। तब से लगभग सात महीने हो चुके हैं और अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक शीर्ष अधिकारी ने आगे आकर विराट के कप्तानी छोड़ने की कहानी बताई है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
August 04, 2022 • 04:41 PM

33 वर्षीय विराट ने यूएई में टी 20 वर्ल्डकप के समाप्त होने के बाद पिछले साल नवंबर में टी-20 कप्तान के रूप में पद छोड़ने का फैसला किया था। हालांकि, बीसीसीआई ने दिसंबर में उनसे उनकी वनडे कप्तानी भी छीन ली और रोहित शर्मा को बागडोर सौंप दी। रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया अच्छा कर रही है लेकिन विराट ने जो विरासत रोहित को सौंपी है उसका श्रेय पूर्व कप्तान को जाना लाज़मी है।

Trending

विराट के कप्तानी छोड़ने के सवाल पर बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने जर्नलिस्ट विमल कुमार से बात की और उनके यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, 'देखिए जहां तक ​​विराट का सवाल है, वो कोई साधारण खिलाड़ी नहीं है। वो महान हैं और भारतीय क्रिकेट में उनका योगदान अद्वितीय है। इस तरह की बातचीत मीडिया में होती रहती है और इससे हम प्रभावित नहीं होते हैं।"

उन्होंने आगे बोलते हुए कहा, 'हम चाहते हैं कि वो जल्द फॉर्म में लौट आए और जहां तक ​​टीम चयन का सवाल है तो हम इसे चयनकर्ताओं पर छोड़ देते हैं। ये उनकी कॉल है कि वो इसके बारे में कैसे जाना चाहते हैं। जहां तक कप्तानी का सवाल है, ये उनका कॉल था। उन्होंने तय किया कि मुझे अब कप्तानी नहीं करनी है। वो पद छोड़ना चाहता था और ये पूरी तरह से उसका निर्णय था और हमने इसका सम्मान किया। देखिए उन्होंने भारतीय क्रिकेट में इतना योगदान दिया है कि क्रिकेट बोर्ड में हर कोई उनका सम्मान करता है। हम विराट को मैदान पर एक्शन में देखना चाहते हैं।'

Advertisement

Advertisement