Advertisement

WATCH: 1 ओवर में 6 अलग-अलग एक्शन से बॉलिंग, अश्विन भी बन गए इस बॉलर के दीवाने

आजकल अलग-अलग तरह के बॉलिंग एक्शन वाले बॉलर्स देखने को मिलते हैं लेकिन क्या आपने कभी किसी गेंदबाज को एक ओवर में हर गेंद पर एक्शन बदलते हुए देखा है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav February 10, 2024 • 11:16 AM
WATCH: 1 ओवर में 6 अलग-अलग एक्शन से बॉलिंग, अश्विन भी बन गए इस बॉलर के दीवाने
WATCH: 1 ओवर में 6 अलग-अलग एक्शन से बॉलिंग, अश्विन भी बन गए इस बॉलर के दीवाने (Image Source: Google)
Advertisement

जब से टी-20 क्रिकेट अस्तित्व में आया है क्रिकेट काफी बदल गया है। अलग-अलग तरह के बॉलिंग एक्शन वाले गेंदबाज भी आ चुके हैं लेकिन क्या आपने कोई ऐसा गेंदबाज देखा है जो एक ओवर में 6 अलग-अलग बॉलिंग एक्शन के साथ गेंदबाज़ी कर सकता हो? शायद आपका जवाब होगा, नहीं लेकिन हाल ही में एक ऐसा ही गेंदबाज़ देखने को मिला है जिसने रविचंद्रन अश्विन को भी दीवाना बना लिया है।

बालाजी के नाम के इस गेंदबाज ने अपने अनोखे गेंदबाजी एक्शन से क्रिकेट फैंस का ध्यान खींचा है। एसएस राजन टी-20 टूर्नामेंट में इस लेग स्पिनर की गेंदबाजी के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं, जहां उन्हें अपनी अनगिनत विविधताओं से बल्लेबाजों को चकमा देने की कोशिश करते देखा जा सकता है।

Trending


हालांकि, जो चीज़ उन्हें अन्य गेंदबाज़ों से अलग करती है, वो गेंद डालने से पहले की उनकी हरकतें हैं। बालाजी अपने ओवर की सभी छह गेंदों को अलग-अलग गेंदबाजी एक्शन के साथ फेंकने के लिए जाने जाते हैं। कुछ मौकों पर, वो बल्लेबाज का ध्यान भटकाने के लिए बेतरतीब दिशाओं में अपने हाथ घुमाते हैं, जबकि अन्य मौकों पर वो किक मारकर अपने वर्चुअल स्कूटर को स्टार्ट करके दौड़ते हैं, जिससे अक्सर बल्लेबाज हक्के-बक्के रह जाते हैं। बालाजी के अजीब बॉलिंग एक्शन्स का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Live Score

अपने एक्शन के अलावा, लेग स्पिनर की कैरम बॉल फेंकने की क्षमता के कारण रविचंद्रन अश्विन काफी प्रभावित हुए। अश्विन ने बालाजी के वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर किया है और उन्होंने कहा है कि बालाजी उनकी नई आदत बन गए हैं। खैर, बालाजी अपनी इन विविधताओं के चलते कितना आगे बढ़ पाते हैं ये देखना दिलचस्प होगा।


Cricket Scorecard

Advertisement