TNPL 2025 में एक चौंकाने वाला विवाद सामने आया है, जहां रविचंद्रन अश्विन की टीम डिंडीगुल ड्रैगन्स पर बॉल टेंपरिंग के आरोप लगे हैं। मदुरै पैंथर्स ने दावा किया है कि विपक्षी टीम ने कैमिकल लगे टॉवेल का इस्तेमाल कर गेंद की हालत बदलने की कोशिश की। हालांकि TNPL ने शिकायत को स्वीकार कर लिया है और अब सबूत मांगे गए हैं। अगर आरोप सही पाए जाते हैं, तो बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL 2025) में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मदुरै पैंथर्स ने रविचंद्रन अश्विन की टीम डिंडीगुल ड्रैगन्स पर बॉल टेंपरिंग का गंभीर आरोप लगाया है। पैंथर्स के मुताबिक, डिंडीगुल के खिलाड़ियों ने कैमिकल लगे टॉवेल से गेंद की हालत बदलने की कोशिश की थी।
मदुरै फ्रेंचाइज़ी की CEO डी. पूनम ने TNPL को लिखित शिकायत भेजी है और दावा किया है कि इस हरकत के बावजूद बार-बार चेतावनी देने पर भी डिंडीगुल टीम ने टॉवेल का इस्तेमाल बंद नहीं किया। उनका यह भी कहना है कि बॉल बैट से टकराने पर धातु(मेटालिक) जैसी आवाज कर रही थी, जो इस बात का संकेत है कि उसमें कुछ गड़बड़ी की गई।