Advertisement
Advertisement
Advertisement

BAN vs SL: चिलचिलाती गर्मी से बिगड़ी अंपायर की तबीयत, जाना पड़ा मैदान छोड़कर

BAN vs SL: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट के दौरान चिलचिलाती गर्मी के कारण ऑनफील्ड अंपायर Richard Kettleborough को मैदान छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा।

Advertisement
Cricket Image for Ban Vs Sl Umpire Richard Kettleborough Leave Field Because Of Heat
Cricket Image for Ban Vs Sl Umpire Richard Kettleborough Leave Field Because Of Heat (BAN vs SL)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
May 18, 2022 • 05:48 PM

Bangladesh vs Sri Lanka: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में अजीब वाक्या हुआ। बुधवार के दिन खेल अस्थायी रूप से रुक गया जब अंपायर रिचर्ड केटलबोरो (Richard Kettleborough) को बीमारी के कारण मैदान छोड़ना पड़ा। चटगांव में चिलचिलाती गर्मी का अंपायर पर असर पड़ा और वो इसको झेल नहीं सके। रिचर्ड केटलबोरो को खेल के 139 वें ओवर से पहले मैदान छोड़ना पड़ा।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
May 18, 2022 • 05:48 PM

रिचर्ड केटलबोरो की जगह टीवी अंपायर जो विल्सन ने मैदान पर इंग्लिश अंपायर की जगह ली। इस घटना के बाद खिलाड़ियों ने एक ड्रिंक ब्रेक लिया। गर्मी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि खिलाड़ियों को गर्मी से बचने के लिए विशाल छतरियों के नीचे पानी पीते हुए देखा गया।

Trending

वहीं अगर बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की बात करें तो पहली पारी में मैथ्यूज के 199 रनों  की पारी के दमपर लंका टीम ने पहली पारी में 397 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 465 रन बनाकर पहली पारी में बढ़त ले ली।

यह भी पढ़ें: ऐसा गेंदबाज जिसने दर्शकों पर फेंकी थी ईंट, विवियन रिचर्ड्स और स्टीव वॉ के कांपते थे पैर

बांग्लादेश के लिए तमीम इकबाल ने 133 तो मुशफिकुर रहीम ने 105 रनों की पारी खेली। चौथे दिन का खेल खत्म होने पर श्रीलंका टीम ने दूसरी पारी मे 2 विकेट के नुकसान पर 39 रन बना लिए हैं। पहली पारी के आधार पर अब भी श्रीलंका की टीम 29 रनों से पीछे हैं। चार दिन का खेल खत्म हो चुका है। ऐसे में अब इस टेस्ट मैच की ड्रॉ होने की संभावना बढ़ गई है।

Advertisement

Advertisement