Advertisement
Advertisement
Advertisement

पद से हटाए जाने सीएबी सचिव ने साधा सौरव गांगुली पर निशाना

कोलकाता, 28 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने शनिवार को अपने संयुक्त सचिव सुबीर गांगुली को पद से हटा दिया। सीएबी के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने वर्किंग समिति की बैठक के बाद कहा, "सर्वोच्च न्यायालय के दो जनवरी 2017 के

Advertisement
 CAB disqualifies joint-secretary Subir Ganguly
CAB disqualifies joint-secretary Subir Ganguly ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 28, 2017 • 10:50 PM

कोलकाता, 28 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने शनिवार को अपने संयुक्त सचिव सुबीर गांगुली को पद से हटा दिया। सीएबी के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने वर्किंग समिति की बैठक के बाद कहा, "सर्वोच्च न्यायालय के दो जनवरी 2017 के आदेश के मुताबिक, सुबीर का पद पर बने रहना अदालत द्वारा बनाए गए नियमों का अल्लंघन होता।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 28, 2017 • 10:50 PM

उन्होंने कहा, "सुबीर 2008 में कोषाध्यक्ष बने और बोर्ड में जुलाई 2017 तक रहे। इसलिए उन्होंने बोर्ड में अधिकारी के तौर पर नौ साल पूरे कर लिए हैं।"

Trending

सुबीर ने सीएबी को एक पत्र लिखते हुए कहा है कि अगर उन्हें उनके पद से हटाया जाता है तो यही नियम भारतीय टीम के पूर्व कप्तान पर भी लागू होना चाहिए।

इसके बारे में जब गांगुली से पूछा गया तो उन्होंने कहा, "बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी 2013 में अपने पद पर चुने गए थे। वह सर्वोच्च अदालत के आदेश और प्रशासकों की समिति (सीओए) की देखरेख में अपना काम कर रहे हैं।"

पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, "इसलिए अदालत के तीन साल के 'कूल-ऑफ पीरियड' के आधार पर कोई भी अयोग्यता नहीं है।" 

गांगुली ने सुबीर को जबाव देते हुए एक पत्र भी भेजा है।  सुबीर से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मैं पहले उनका जबाव देखूंगा और फिर कानून का रास्ता अपनाऊंगा।" 
 

Advertisement

Advertisement