Advertisement

इस टीम में ग्लेन मैक्सवेल ने की वापसी

3 अगस्त (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले चार देश के टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया ए टीम ने ग्लेन मैक्सवेल और क्रिस लिन जैसे दिग्गज को टीम में शामिल किया है। अगस्त में होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत ए, साउथ

Advertisement
इस टीम में ग्लेन मैक्सवेल ने की वापसी
इस टीम में ग्लेन मैक्सवेल ने की वापसी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 03, 2016 • 10:36 PM

3 अगस्त (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले चार देश के टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया ए टीम ने ग्लेन मैक्सवेल और क्रिस लिन जैसे दिग्गज को टीम में शामिल किया है। अगस्त में होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत ए, साउथ अफ्रीका ए और नेश्नल परफ़ॉर्मेंस स्कयॉड (NPS) जैसी टीम एक दूसरे के खिलाफ खेलेगी। कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 03, 2016 • 10:36 PM

गौरतलब है कि धमाकेदार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को श्रीलंका के  खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। ऐसे में मैक्सवेल के लिए खुद को साबित करने का अच्छा मौका है। मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछले 10 वनडे मैचो में 11.80 की निराशाजनक बल्लेबाजी औसत के साथ रन बनाए हैं जिसके कारण उन्हें श्रीलंका दौरे से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। कोहली का बेजोड़ कारनामा: धोनी और गांगुली को पछाड़ा

Trending

इसके अलावा ऑस्ट्रलिया ए  टीम में कप्तानी का भार क्रिस लिन को दिय़ा गया है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 13 अगस्त से होगी। पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका ए की टीम और नेश्नल परफ़ॉर्मेंस स्कयॉड की टीम आमने- सामने होगी। यह टूर्नामेंट 4 सितंबर तक चलेगा।

भारत ए की टीम अपने सफर की शुरुआत 15 अगस्त से करेगी।

ऑस्ट्रेलिया ए की टीम इस प्रकार हैं- क्रिस लिन (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, स्कॉट बोलैंड, कैमरन बॉयस, जेक लेहमैन, ग्लेन मैक्सवेल, जो मेनी, कुर्तिस पैटरसन, केन रिचर्डसन, एलेक्स रॉस, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस ट्रीमेन, सैम व्हाइटमैन, डैन वोरल

Advertisement

TAGS
Advertisement