Advertisement

कुक से कप्तानी छीन लेनी चाहिए-माइकल वॉन

खराब फॉर्म में चल रही इंग्लिश टीम के कप्तान एलिस्टेयर कुक की कप्तानी पर सवाल उठने लगे हैं। पूर्व इंग्लिंश कैप्टन माइकल वॉन ने इंग्लैंड की खराब स्थिति

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 07, 2015 • 17:44 PM
Alastair Cook
Alastair Cook ()
Advertisement

नई दिल्ली 21, जुलाई (हि.स.)। खराब फॉर्म में चल रही इंग्लिश टीम के कप्तान एलिस्टेयर कुक की कप्तानी पर सवाल उठने लगे हैं। पूर्व इंग्लिंश कैप्टन माइकल वॉन ने इंग्लैंड की खराब स्थिति तथा लगातार हो रही आलोचनाओं के चलते एलिस्टेयर कुक की कप्तानी छीन लेने की बात कही है।

लार्ड टेस्ट मैच में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की स्थिती को देखते हुए वॉन ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से कहा की अब समय आ गया है कि टीम को इस दौर से उबारने के लिए कठोर निर्णय लेने होंगे। साथ ही अपनी बात आगे रखते हुए वॉन ने बोर्ड से कहा कि कुक की कप्तानी छीनने पर विचार किया जाना चाहिए।

Trending


वॉन के अनुसार हम कुक के साथ ऐसी स्थिति में पहुंच गए हैं जब वह क्रिकेट का लुत्फ नहीं उठा रहा है। तब आपको इस पर सोचने की आवश्यकता है। वॉन ने कहा कि कुक मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। टीम उनके मार्गदर्शन में पिछले नौ मैचों में जीत दर्ज करने में विफल रही है और वह खुद भी 26 पारियों से शतक नहीं बना पाए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/रमन/गोविन्द


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS