Advertisement
Advertisement
Advertisement

ईशान किशन या श्रेयस अय्यर नहीं, डेविड हसी ने 2 करोड़ के इस खिलाड़ी को बताया IPL 2022 की बेस्ट खरीद 

KKR के मेंटर David Hussey इस सीजन अब तक खेले गए मुकाबलों में Umesh Yadav की गेंदबाजी से काफी प्रभावित हुए हैं

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma April 05, 2022 • 14:49 PM
ईशान किशन या श्रेयस अय्यर नहीं, डेविड हसी ने 2 करोड़ के इस खिलाड़ी को बताया IPL 2022 की बेस्ट खरीद 
ईशान किशन या श्रेयस अय्यर नहीं, डेविड हसी ने 2 करोड़ के इस खिलाड़ी को बताया IPL 2022 की बेस्ट खरीद  (Image Source: BCCI)
Advertisement

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटर डेविड हसी (David Hussey) आईपीएल 2022 में अब तक टीम के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हैं। केकेआर ने अब तक तीन मैच खेले हैं, जिसमें दो में जीत मिली है। श्रेय्यर अय्यर की कप्तानी वाली केकेआर ने चेन्नई सुपर किंग्स औऱ पंजाब किंग्स को मात दी और आरसीबी के हाथों हार का सामना करना पड़ा। 

केकेआर की जीत में अहम रोल निभाया है गेंदबाजों ने, जिसमें सबसे आगे हैं उमेश यादव। फ्रेंचाइजी ने उमेश को मेगा ऑक्शन में आखिरी समय में खरीदा था। उन्होंने पहले तीन मैच में 8 विकेट चटकाकर पर्पल कैप पर कब्जा किया हुआ है। 

Trending


उमेश यादव 2014 से 2017 तक भी केकेआर की टीम का हिस्सा रहे थे, वह 2014 में ट्रॉफी जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे। 

उमेश के अब तक के प्रदर्शन से डेविड हसी काफी खुश हैं औऱ उन्हें इस सीजन की बेस्ट खरीद बताया है। बता दें कि पहले दिन कोई खरीदार ना मिलने के बाद केकआर ने मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन उमेश और अंजिक्य रहाणे को खरीदा था। दोनों ही खिलाड़ी को केकेआर ने उनके बेस प्राइस यानी दो करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था। 

हसी ने केकेआर की ऑफिशियल वेबसाइट के हवाले से कहा, “ वह (उमेश) संभवत: इस आईपीएल की बेस्ट खरीद है। उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए शुरूआती विकेट चटकाए हैं। उमेश और भरत अरुण (गेंदबाजी कोच) मिलकर अच्छा काम कर रहे हैं। दोनों एक-दूसरे के साथ 5-6 साल से काम कर रहे हैं। एक चीज मैं उमेश के बारे में कह सकता हूं कि वह हर मैच की तैयार रहने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं।”

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

कोलकाता नाइट राइडर्स अपना अगला मुकाबला 6 अप्रैल को पुणे में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी। 


Cricket Scorecard

Advertisement