Advertisement
Advertisement
Advertisement

रोमांचक मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया

18 अप्रैल/विशाखापटनम (CRICKETNMORE) । सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

Advertisement
Delhi Daredevils v Sunrisers Hyderabad
Delhi Daredevils v Sunrisers Hyderabad ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 18, 2015 • 10:48 AM

विशाखापट्टनम, 18 अप्रैल (CRICKETNMORE) । एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्‍स ने हैदराबाद को 4 रनों से हरा दिया। दिल्ली ने हैदराबाद को 168 रनों का लक्ष्‍य दिया था। जिसके जवाब में हैदराबाद 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 163 रन ही बना सकी। दिल्ली के कप्तान डुमिनी को (54 रन व 4 विकेट) के शानदार प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। दिल्ली की तरफ से कुल्टर नाइल, इमरान ताहिर व एंजिलो मैथ्यूज ने 1-1 व डुमिनी ने 4 विकेट लिया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 18, 2015 • 10:48 AM

हैदराबाद की तरफ से वार्नर ने 28, रवि बोपारा ने 41, के राहुल ने 24 व शिखर धवन ने 18 रन बनाया। एक समय हैदराबाद लगभग जीत के द्वार पर पहुंच चुकी थी, लेकिन मयंक अग्रवाल के शानदार क्षेत्ररक्षण ने दिल्ली को वापस मैच में ला दिया। हैदराबाद को जीतने के लिए 7 रन की जरुरत थी और तीन गेंदे बाकी थीं। शर्मा ने शॉट मारा और गेंद लगभग बाउंड्री पार कर रही थी, लेकिन मयंक ने सही समय पर छलांग लगाकर न सिर्फ छक्का रोका बल्कि बल्लेबाजों को केवल दो रन लेने दिया।

Trending

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स ने जेपी डुमिनी और श्रेयस अय्यर के अर्द्धशतकों की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 168 रनों का लक्ष्‍य दिया है।

वायएस राजशेखरा मैदान पर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी दिल्‍ली को पहला झटका जल्‍द लग गया जब पिछले मैच के हीरो मयंक अग्रवाल(1) भुवनेश्‍वर कुमार के शिकार बने। उनके बाद आए कप्‍तान डुमिनी ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर आक्रामक बल्‍लेबाजी करते हुए रनों की रफ्तार बढ़ाई। इस बीच मैच के 12वें ओवर में अर्द्धशतक पूरा करने के बाद बाद श्रेयस, प्रवीण कुमार की गेंद पर कवर्स में डेविड वॉर्नर को कैच दे बैठे। विकेट के बावजूद डुमिनी ने अपना खेल जारी रखा और जल्‍द अर्द्धशतक पूरा कर लिया।

हालांकि, डुमिनी(54) भी श्रेयस की ही तरह फिफ्टी मारने के बाद डेल स्‍टेन की गेंद पर बोल्‍ड हो गए। दिल्‍ली को चौथा झटका भी जल्‍द ही लगा और डुमिनी के आउट होते ही युवराज सिंह(9) भी आशीष रेड्डी की गेंद पर वॉर्नर द्वारा बाउंड्री पर लपक लिए गए। इन दोनों के बाद आए एंजिलो मेथ्‍यूज और केदार जाधव ने टीम का स्‍कोर 167 तक पहुंचाया।

एजेंसी

 

Advertisement

TAGS
Advertisement