Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO : क्रिकेट पिच पर सैम कर्रन बने 'फुटबॉलर', रनआउट करके किया जबरदस्त सेलिब्रेशन

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में हार के बाद, दूसरे टी20 में भी श्रीलंका की टीम को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच के खत्म होने के बाद सैम कर्रन एक बार फिर से सुर्खियों में

Shubham Yadav
By Shubham Yadav June 25, 2021 • 11:46 AM
Cricket Image for VIDEO : क्रिकेट पिच पर सैम कर्रन बने 'फुटबॉलर', रनआउट करके किया जबरदस्त सेलिब्रेशन
Cricket Image for VIDEO : क्रिकेट पिच पर सैम कर्रन बने 'फुटबॉलर', रनआउट करके किया जबरदस्त सेलिब्रेशन (Image Source: Google)
Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में हार के बाद, दूसरे टी20 में भी श्रीलंका की टीम को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच के खत्म होने के बाद सैम कर्रन एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस युवा ऑलराउंडर ने श्रीलंका के खिलाफ एक विकेट लेने के साथ ही एक गज़ब का रनआउट भी किया।

सोशल मीडिया पर कर्रन का ये रनआउट वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है और फैंस कर्रन की फुटबॉल स्किल्स देखकर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। ये वीडियो इंग्लैंड क्रिकेट द्वारा ट्विटर पर भी साझा किया गया है।

Trending


सैम कर्रन अपने स्पेल का पहला ही ओवर करने आए थे और उनके सामने अविष्का बल्लेबाज़ी कर रहे थे। इस ओवर की तीसरी गेंद अविष्का के पैड पर लगी और गेंद स्टंप्स के पास ही रह गई। दूसरे छोर पर खिलाड़ी गुणाथिलका ने अविष्का को सिंगल लेने के लिए कहा और वो भाग गए। इसके बाद सैम कर्रन ने अपनी फुटबॉल स्किल्स का शानदार प्रदर्शन करते हुए गेंद को स्टंप्स की तरफ किक कर दिया।

 गेंद सीधा स्टंप पर जा लगी और टीवी रिप्ले में साफ दिख रहा था कि गुणाथिलका क्रीज़ से काफी दूर रह गए थे और कुछ इस तरह श्रीलंका को मैच का पहला झटका लगा और वो इस झटके से पूरे मैच के दौरान उबर नहीं पाए। अंत में इंग्लैंड ने श्रीलंका को पांच विकेट से शिकस्त देकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।


Cricket Scorecard

Advertisement