'अब भी कार्तिक को टी-20 में नहीं लिया, तो रोहित-द्रविड़ को इस्तीफा दे देना चाहिए'
Fans went wild after dinesh karthik played another finishing knock : सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में दिनेश कार्तिक ने सिर्फ 8 गेंदों में 30 रन बना दिए जिसके बाद फैंस ट्विटर पर कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
आईपीएल 2022 के 54वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 67 रन से हराकर प्लेऑफ की तरफ मज़बूती से कदम बढ़ा दिए हैं। इस जीत में आरसीबी के लिए कई खिलाड़ी हीरो रहे लेकिन दिनेश कार्तिक ने जो 8 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली थी उसने पूरी तरह से फैंस को पागल कर दिया है।
कार्तिक ने एक बार फिर से आरसीबी की पारी को फिनिशिंग टच देते हुए तूफानी पारी खेली और सिर्फ 8 गेंदों में 4 छक्कों और 1 चौके की मदद से 30 रन बना दिए। कार्तिक की इस पारी की बदौलत ही आरसीबी की टीम 192 के बड़े स्कोर तक पहुंचने में सफल रही थी और आखिरकार ये रन काफी साबित हुए। कार्तिक की इस करिश्माई पारी को देखकर फैंस को लगता है कि अब तो कार्तिक ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना टिकट बुक कर लिया है।
Trending
सोशल मीडिया पर डीके हीरो बन चुके हैं और फैंस कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक फैन ने तो यहां तक लिख दिया कि अगर अब भी कार्तिक को टी-20 में शामिल नहीं किया गया तो रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ को इस्तीफा दे देना चाहिए। जबकि एक दूसरे फैन ने लिखा कि अब तो बस कार्तिक के ऊपर है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया जाने वाली फ्लाइट में विंडो सीट चाहिए या कोई और।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से कार्तिक की आतिशी पारी को देखकर रिएक्शन दे रहे हैं।
DK is on a mission and his energies are syncing in with it in such an amazing way. Wish I could have half of that determination. I am not just enjoying his batting but also taking inspirations.
— Ricky talks Cricket (@CricRicky) May 8, 2022
#RCBvsSRH pic.twitter.com/Vfh5icivTm
— Rajabets India (@smileandraja) May 8, 2022
DK popa take a bow, it's unfortunate that dhoni had occupied your place in T20I team for a decade.
— ayaan. (@AyanMusk) May 8, 2022
DK doesn’t need a ticket on the plane to Australia. He’s the pilot!! pic.twitter.com/uUcFGAmKgB
— mahi (@TheJinxyyyy) May 8, 2022
If DK not selected to T20I... Rohit, Dravid should resign themselves... Dissolve BCCI.
— Sai (@akakrcb6) May 8, 2022