Advertisement
Advertisement
Advertisement

इस कारण भारत वर्ल्ड कप में बाकी टीमों से कहीं ज्यादा मजबूत, पूर्व इंग्लैंड दिग्गज क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक आथर्टन का कहना है कि अपनी मजबूती के कारण भारत टी20 विश्व कप में बाकी की टीमों के लिए एक कठिन चुनौती साबित होगा। पूर्व कप्तान ने साथ ही कहा कि भारत को घरेलू मैदान

IANS News
By IANS News March 21, 2021 • 16:25 PM
Cricket Image for Former Captain Mike Atherton Said India Stronger Than Other Teams In World Cup
Cricket Image for Former Captain Mike Atherton Said India Stronger Than Other Teams In World Cup (Mike Atherton (Image Source: Google))
Advertisement

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक आथर्टन का कहना है कि अपनी मजबूती के कारण भारत टी20 विश्व कप में बाकी की टीमों के लिए एक कठिन चुनौती साबित होगा। पूर्व कप्तान ने साथ ही कहा कि भारत को घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा मिलेगा और भारत के अलावा इंग्लैंड और वेस्टइंडीज भी टी20 विश्व कप के दावेदार हैं।

टी20 विश्व कप का आयोजन इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में होना है। आथर्टन ने स्काई स्पोटर्स से कहा, "आईपीएल और टी20 क्रिकेट खेलने के कारण भारत ज्यादा मजबूत है। एक तथ्य तो यह भी है कि उन्होंने तीन मुख्य गेंदबाजों के बिना इंग्लैंड को हराया है।"

Trending


भारत ने शनिवार को इंग्लैंड को पांचवें टी20 मैच में हराकर सीरीज 3-2 से जीती थी। इस सीरीज में भारतीय टीम में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी शामिल नहीं थे।

आथर्टन ने कहा, "सभी चीजों को एक करके देखें तो सच्चाई यह है कि भारत घरेलू मैदान में खेला और वह काफी मजबूत है। लेकिन इंग्लैंड और विंडीज की टीम भी बेहतरीन हैं। हालांकि यह मानना पड़ेगा कि भारत विश्व कप का दावेदार हैं।"
 


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement