Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारतीय गेंदबाज ने उड़ाया डी विलियर्स का मजाक, लोग बोले-'तुम नोएडा में पीटे गए थे'

साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डी विलियर्स (AB de Villiers ) ने क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास ले लिया है। भारतीय टीम के लिए खेल चुके तेज गेंदबाज परविंदर अवाना (Parvinder Awana) ने इस बीच कुछ ऐसा कर

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma November 20, 2021 • 12:09 PM
Cricket Image for Former Cricketer Parvinder Awana Trolls After He Posting A Video On Ab De Villiers
Cricket Image for Former Cricketer Parvinder Awana Trolls After He Posting A Video On Ab De Villiers (AB de Villiers (Image Source: Google))
Advertisement

साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डी विलियर्स (AB de Villiers ) ने क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास ले लिया है। डी विलियर्स के संन्यास पर सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों और फैंस ने उन्हें धन्यवाद कहा और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। माहौल गमगीन था लेकिन भारतीय टीम के लिए खेल चुके तेज गेंदबाज परविंदर अवाना (Parvinder Awana) ने इस बीच कुछ ऐसा कर दिया जिससे फैंस का पारा हाई हो गया।

परविंदर अवाना एक वीडियो पोस्ट करते हुए डी विलियर्स को क्रिकेट में उनके योगदान के लिए धन्यवाद कहा। धन्यवाद तक तो ठीक था लेकिन, अवाना ने जो वीडियो पोस्ट किया था वो बधाई कम और खिलाड़ी को नीचा दिखाने की कोशिश करना ज्यादा लग रहा था। परविंदर अवाना ने आईपीएल का एक पुराना वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वह डी विलियर्स को क्लीन बोल्ड कर रहे हैं।

Trending


परविंदर अवाना की इस हरकत के बाद फैंस भड़क गए और अवाना से पूछ लिया कि आप कौन हो? एक ने लिखा, 'इस क्लीन बोल्ड से पहले गेंद पर डीविलियर्स ने आपको छक्का जड़ा था उसका क्या' दूसरे ने लिखा, 'नोएडा में तुम पीटे गए थे उसका क्या?' तो कई यूजर्स ने सुरेश रैना की उस पारी का स्क्रीनशॉट शेयर किया था जिसमें उन्होंने परविंदर अवाना की धज्जियां उड़ा दी थीं। 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बता दें कि परविंदर अवाना ने भारत के लिए केवल दो टी20 मैच खेले हैं। इन दोनों मैचों में वह फीके साबित हुए और 1 भी विकेट नहीं ले पाए थे। हालांकि, आईपीएल में उन्होंने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है। आईपीएल में परविंदर अवाना ने 33 मैचों में शिरकत की और 39 विकेट अपने नाम किए।


Cricket Scorecard

Advertisement