Advertisement
Advertisement
Advertisement

वेंकटेश प्रसाद ने खुदको बताया 'इंदिरा नगर का गुंडा', आमिर सोहेल के अलावा पाकिस्तानी यूजर को भी किया ट्रोल

वेंकटेश प्रसाद ने अपने ट्विटर पर पोस्ट किया और खुदको इंद्रानगर का गुंडा बताते हुए पाकिस्तान के खिलाड़ी आमिर सोहेल को ट्रोल किया।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma April 11, 2021 • 14:01 PM
Cricket Image for Former Indian Fast Bowler Venkatesh Prasad Mock Aamer Sohail On Twitter
Cricket Image for Former Indian Fast Bowler Venkatesh Prasad Mock Aamer Sohail On Twitter (Image Source: Google)
Advertisement

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ का 'इंद्रानगर का गुंडा हूं मैं ’वाल संवाद सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। द्रविड़ के इस नए विज्ञापन के डायलॉग को पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने अपने ट्विटर पर पोस्ट किया और खुदको इंद्रानगर का गुंडा बताते हुए पाकिस्तान के खिलाड़ी आमिर सोहेल को ट्रोल किया।

1996 के विश्व कप के दौरान मैदान पर आमिर सोहेल और वेंकटेश प्रसाद के बीच एक ऐसी घटना हुई थी जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। आमिर सोहेल ने वेंकटेश प्रसाद की गेंद पर चौका मारते हुए गुस्से में प्रसाद को देखकर इशार किया था कि वह उसे फिर से उसी जगह पर मारेंगे। हालांकि पाकिस्तानी बल्लेबाज का दांव उल्टा पड़ गया था।

Trending


अगली डिलीवरी पर प्रसाद ने सोहेल को क्लीन बोल्ड कर दिया और ड्रेसिंग रूम में वापस जाने का ईशारा किया था। इसी बात को लेकर वेंकटेश प्रसाद ने आमिर सोहेल को ट्रोल किया। हालांकि एक यूजर ने वेंकटेश प्रसाद पर तंज कसते हुए लिखा, 'वेंकटेश प्रसाद के करियर में उनकी एकलौती उपल्बधि।'

वेंकटेश प्रसाद ने उस यूजर को करारा जवाब देते हुए उसकी बोल्ती बंद कर दी। वेंकटेश प्रसाद ने लिखा, 'नहीं नजीब भाई मैंन भविष्य के लिए भी कई उपलब्धियां बचा कर रखी थीं। 1999 के दौरान खेल गए विश्व कप के मैच में मैंने पाकिस्तान के खिलाफ 27 रन देकर  5 विकेट लिए थे और वह 228 रन भी नहीं चेज कर पाए थे।'


Cricket Scorecard

Advertisement