Advertisement
Advertisement
Advertisement

‘टीम मैन’ की भूमिका में खुश हैं युसूफ पठान

कोलकाता के हरफनमौला खिलाड़ी युसूफ पठान ‘टीम मैन’ की भूमिका में खुश हैं। युसूफ ने कहा, ‘‘मैं जान बूझकर क्रीज पर टिककर खेल रहा हूं। मैं अभी भी गेंद को पीट सकता हूं

Advertisement
Yusuf PAthan IPL
Yusuf PAthan IPL ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 11, 2015 • 02:35 PM

नई दिल्ली, 11 मई (CRICKETNMORE.) । कोलकाता के हरफनमौला खिलाड़ी युसूफ पठान ‘टीम मैन’ की भूमिका में खुश हैं। युसूफ ने कहा, ‘‘मैं जान बूझकर क्रीज पर टिककर खेल रहा हूं। मैं अभी भी गेंद को पीट सकता हूं लेकिन अब मैं समझदारी से खेलने की कोशिश कर रहा हूं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 11, 2015 • 02:35 PM

मैं एक दो रन लेकर पारी को आगे बढा रहा हूं ताकि टीम की जीत में योगदान दे सकूं।’’अब तक 11 मैचों में 216 रन बना चुके युसूफ ने इस सत्र में कई मौकों पर केकेआर के लिये सहयोगी भूमिका निभा चुके हैं।

Trending

उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह सुनिश्चित करने की कोशिश करता हूं कि जीत में राह में ज्यादा बाधायें ना आये। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ जिस तरीके से मैं आउट हुआ, उससे दुखी था। यदि मैं टिका रहता तो हम और अच्छी तरह से जीतते। मैं जरूरत पड़ने पर आक्रामक खेलूंगा लेकिन हालात के मुताबिक अपनी शैली में बदलाव भी करूंगा।’’

उन्होंने कहा कि इस बदले हुए अवतार में आने का फैसला उनका अपना था। उन्होंने कहा, ‘‘शैली बदलने का फैसला मेरा अपना था। टीम को भी लगा कि मुझे अपने स्वाभाविक खेल को बदले बिना नयी शैली अपनानी चाहिये। मुझे लगा कि आक्रामक खेलकर आउट होने की बजाय अच्छी बल्लेबाजी कर रहे खिलाड़ी के सहायक की भूमिका निभानी चाहिये।’’
युसूफ ने कहा, ‘‘मेरी इस रणनीति का फायदा मिल रहा है।

टी 20 क्रिकेट में हर रन, हर गेंद मायने रखती है। टीम को मैच में लौटाने के लिये साझेदारियां महत्वपूर्ण है।’’ इस सत्र में आंद्रे रसेल 197–93 की औसत से तीन अर्धशतकीय पारियां खेल चुके हैं।

युसूफ ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि आंद्रे वह भूमिका निभा रहा है जो कभी मैं निभाता था। इस बार मुझ पर कम दबाव है। यह अच्छी बात है कि ऐसी खिलाड़ी है जिस पर संकट के समय टीम और मैं निर्भर कर सकते हैं।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement