आईपीएल 2022 के फाइनल में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीत ली। इस मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने आगे आकर टीम की जिम्मेदारी संभाली। हार्दिक ने पहले गेंदबाज़ी में धमाल मचाया और फिर बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन करके अपनी टीम को जीत की दहलीज़ तक पहुंचाया।
हार्दिक ने राजस्थान की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ते हुए 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके बाद जब उनकी टीम 131 रनों का पीछा कर रही थी तो उन्होंने 34 रनों की आकर्षक पारी खेली। हार्दिक का ये ऑलराउंड प्रदर्शन देखकर फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं और सोशल मीडिया पर मीम्स और ट्वीट्स के जरिए अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।
फैंस मीम्स बनाकर यही कह रहे हैं कि डॉन हार्दिक पांड्या को कभी किसी से कम्पेयर मत करना। कुछ समय पहले फैंस ये कह रहे थे कि वेंकटेश अय्यर हार्दिक पांड्या को रिप्लेस कर सकते हैं लेकिन हार्दिक ने ये बता दिया कि शेर ने बेशक थोड़ी देर के लिए पैर पीछे खींचे थे लेकिन अब वो फिर से दहाड़ने के लिए तैयार है।