Advertisement

वर्ल्ड कप फाइनल टाई होने पर भी ‘सुपर ओवर’ के जरिये होगा फैसला

वर्ल्ड कप फाइनल टाई रहने पर 2011 की तरह ही इस बार भी ‘सुपर ओवर’ के जरिये फैसला होगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 10, 2015 • 18:40 PM
ICC Approves Super Over in Case of Tie in Final of
ICC Approves Super Over in Case of Tie in Final of ()
Advertisement

नई दिल्ली, 29 जनवरी (CRICKETNMORE) । वर्ल्ड कप फाइनल टाई रहने पर 2011 की तरह ही इस बार भी ‘सुपर ओवर’ के जरिये फैसला होगा। आईसीसी मुख्यालय पर एन श्रीनिवासन की अध्यक्षता में हुई बैठक में आईसीसी बोर्ड ने यह फैसला लिया।

बैठक में आईसीसी टूर्नामेंटों में धीमी ओवर गति के अपराधों की स्थिति में आईसीसी आचार संहिता के उपयोग में बदलाव को भी मंजूरी दी गई। अब आईसीसी टूर्नामेंट में किसी दूसरी श्रृंखला में धीमी ओवर गति के कारण निलंबन या पिछले इस तरह के अपराध का असर कप्तान पर नहीं पड़ेगा। इसके मायने हैं कि सिर्फ वर्ल्ड कप मैचों में ही धीमी ओवर गति का कसूरवार पाये जाने पर कप्तानों पर निलंबन का खतरा होगा।

Trending



जरूर पढ़ें ⇒ भारत को मिली 2016 टी-ट्वंटी वर्ल्ड कप की मेजबानी


वर्ल्ड कप से पहले धीमी ओवरगति के कसूरवार रहने पर टूर्नामेंट के बाद होने वाली पहली द्विपक्षीय श्रृंखला में सजा दी जायेगी। बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के फिलीप ह्यूज की मौत के मद्देनजर खिलाड़ियों की सुरक्षा के मसले पर भी बात की। इसमें क्रिकेट हेलमेटों से बेहतर सुरक्षा के लिये आईसीसी की मदद से हो रही रिसर्च के बारे में भी जानकारी दी गई।

(एजेंसी)


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS