Advertisement
Advertisement
Advertisement

वर्ल्ड कप में गेंदबाजों को करना होगा श्रेष्ठ प्रदर्शन : जवागल श्रीनाथ

टीम इंडिया के सफलत्तम गेंदबाजों में शुमार पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ का मानना है कि 2011 विश्वकप क्रिकेट विजेता

Advertisement
Srinath
Srinath ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 30, -0001 • 12:00 AM

कोलकाता,11 फरवरी (CRICKETNMOE)। टीम इंडिया के सफलत्तम गेंदबाजों में शुमार पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ का मानना है कि 2011 विश्वकप क्रिकेट विजेता भारत के पास सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी क्रम है और उसे विश्व कप से पहले खराब प्रदर्शन को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। हालांकि उन्होंने गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन का आग्रह किया ।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 30, -0001 • 12:00 AM

जरूर पढ़ें ⇒ न्यूजीलैंड के आगे पस्त हुई अफ्रीकी टीम

Trending


क्रिकेटर से मैच रैफरी बने श्रीनाथ ने कहा किहमारे पास सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी क्रम है जिसमें एम एस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा और शिखर धवन जैसे धक्कड़ बल्लेबाज हैं । ये सभी मैच जिताऊ और बड़े मैचों के खिलाड़ी है। भारतीय टीम पिछले साल नवंबर में आस्ट्रेलिया जाने के बाद से एक भी आधिकारिक मैच नहीं जीत सकी है । उसने कल अभ्यास मैच में अफगानिस्तान को हराया ।

श्रीनाथ ने कहा कि हमें समझना होगा कि यह द्विपक्षीय या त्रिकोणीय श्रृंखला नहीं है । हर मैच फाइनल की तरह है । यह बड़ा टूर्नामेंट है और पूरी दुनिया की नजरें हम पर होगी । हमें अच्छा खेलना ही होगा ।’ उन्होंने कहा ,‘ सभी शीर्ष टीमें क्वार्टर फाइनल में जायेंगी और उसके बाद सेमीफाइनल । यही मुख्य लक्ष्य होगा ।’’आस्ट्रेलिया में 1992 विश्व कप टीम का हिस्सा रह चुके श्रीनाथ ने कहा कि भारतीय गेंदबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा । उन्होंने कहा ,‘ विश्व कप जीतने के लिये गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी अहम है । हमें सही संयोजन तलाशना होगा जितनी जल्दी हो सके । हमें तीन तेज गेंदबाजों की जरूरत है जो अच्छा प्रदर्शन कर सके ।

पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच के बारे में उन्होंने कहा ,रिकार्ड पर ध्यान जाता है लेकिन हर मैच में जाने से पहले उसके बारे में नहीं सोचा जाता । इससे मनोवैज्ञानिक बढत मिलती है लेकिन मुझे यकीन है कि भारत के खिलाफ पहले मैच में पाकिस्तान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कोशिश करेगा ।’ उन्होंने कहा कि वह किसी टीम को प्रबल दावेदार नहीं मानते। उन्होंने कहा,‘ हर टीम के पास बराबरी का मौका है चाहे वह फार्म में हो या नहीं । विश्व कप अलग सोच के साथ खेला जाता है लिहाजा कोई भी जीत सकता है ।
एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement