Advertisement

VIDEO जब जेपी डुमिनी की बेहद ही खूबसूरत वाइफ सु डुमिनी करने लगी बीच सड़क पर डांस

17 अगस्त. नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के ऑलराउंड जेपी डुमिनी की वाईफ सु डुमिनी ना सिर्फ बेहद खूबसूरत है बल्कि बेहद ही स्टाइलिश है। सु डुमिनी सोशल साइट्स इस्टाग्राम पर भी बेहद ही पॉपुलर चेहरा है। उनकी शख्सियत बेहद

Advertisement
जेपी डुमिनी
जेपी डुमिनी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 17, 2017 • 06:56 PM

17 अगस्त. नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के ऑलराउंड जेपी डुमिनी की वाईफ सु डुमिनी ना सिर्फ बेहद खूबसूरत है बल्कि बेहद ही स्टाइलिश है। सु डुमिनी सोशल साइट्स इस्टाग्राम पर भी बेहद ही पॉपुलर चेहरा है। उनकी शख्सियत बेहद ही खास है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 17, 2017 • 06:56 PM

Trending

आपको बता दे कि सु डुमिनी एक ट्रेवल ब्लॉगर भी हैं और सोशल साइट्स पर उनकी कई ऐसी पोस्ट मौजूद हैं जिसे देखकर आफ मंत्रमुग्ध हो जाएगें। सु डुमिनी ट्रेवल ब्लॉगर होने के नाते सात देशों में जा चुकी है और उन देशों की खासियत से लोगों को रूबरू कराया है। 

इसी क्रम में सु डिमिनी ने भारत का भी दौरा किया है। उस प्रोग्राम में सु डुमिनी ने भारत के दिल्ली औऱ लेह का भ्रमण भी किया था। लेकिन इस वीडियो में सबसे खास बात ये है कि जेपी डुमिनी और सु डुमिनी बॉलीवुड गाने पर ठुमके लगाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।  बॉलीवुड फिल्म की एंड का मूवी के गाने "हाई हील ते नच्चे" पर सु डुमिनी और जेपी गजब के ठुमके लगा रहे हैं।  PHOTOS: देखिए मनोज तिवारी की खूबसूरत वाइफ की वायरल फोटो, देखकर खो हो जाएेगें

गौरतलब है कि साल 2011 में जेपी डुमिनी और सु डुमिनी ने शादी कर ली थी। जेपी डुमिनी और सु डुमिनी को एक बेटी भी है जिसका नाम इसाबेला है।

आगे क्लिक करके देखें वीडियो और सु डुमिनी की ग्लैमरस और स्टाइलिश फोटोज►

 

Advertisement

TAGS
Advertisement