जेपी डुमिनी ()
17 अगस्त. नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के ऑलराउंड जेपी डुमिनी की वाईफ सु डुमिनी ना सिर्फ बेहद खूबसूरत है बल्कि बेहद ही स्टाइलिश है। सु डुमिनी सोशल साइट्स इस्टाग्राम पर भी बेहद ही पॉपुलर चेहरा है। उनकी शख्सियत बेहद ही खास है।

आपको बता दे कि सु डुमिनी एक ट्रेवल ब्लॉगर भी हैं और सोशल साइट्स पर उनकी कई ऐसी पोस्ट मौजूद हैं जिसे देखकर आफ मंत्रमुग्ध हो जाएगें। सु डुमिनी ट्रेवल ब्लॉगर होने के नाते सात देशों में जा चुकी है और उन देशों की खासियत से लोगों को रूबरू कराया है।
Latest Cricket News In Hindi