Advertisement
Advertisement
Advertisement

इस बल्लेबाज ने खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा, रणजी मैच में अकेले बना डाले 304 रन

नई दिल्ली, 3 नवंबर (CRICKETNMORE)| मयंक अग्रवाल (नाबाद 304) के पहले तिहरे शतक के दम पर कर्नाटक ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप-ए के मैच में महाराष्ट्र को बैकफुट पर धकेल दिया है। महाराष्ट्र की पहली पारी के स्कोर 245 रनों के

Advertisement
Mayank Agarwal's triple ton lights up Karnataka's chances vs Maharashtra
Mayank Agarwal's triple ton lights up Karnataka's chances vs Maharashtra ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 03, 2017 • 10:02 PM

नई दिल्ली, 3 नवंबर (CRICKETNMORE)| मयंक अग्रवाल (नाबाद 304) के पहले तिहरे शतक के दम पर कर्नाटक ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप-ए के मैच में महाराष्ट्र को बैकफुट पर धकेल दिया है। महाराष्ट्र की पहली पारी के स्कोर 245 रनों के जबाव में कर्नाटक ने अपनी पहली पारी तीसरे दिन शुक्रवार को पांच विकेट के नुकसान पर 628 रनों पर घोषित कर दी। दिन का खेल खत्म होने तक कर्नाटक ने महाराष्ट्र के चार विकेट 135 रनों पर ही चटका कर जीत की तरफ कदम बढ़ा लिए हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 03, 2017 • 10:02 PM

अपने दूसरे दिन के स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 461 रनों से आगे खेलने उतरी कर्नाटक के लिए नाबाद बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और कप्तान करुण नायर (116) ने बिना किसी परेशानी के लिए टीम का स्कोरबोर्ड आगे बढ़ाया। कप्तान को शतक लगाने के बाद 589 के कुल स्कोर पर चिराग खुराना ने अंकित बवाना के हाथों कैच कराया। नायर ने 256 गेंदों की पारी में 13 चौके जड़े। 

Trending

मयंक का तिहरा पूरा होते ही कर्नाटक ने अपनी पारी घोषित कर दी। मयंक ने अपनी नाबाद पारी में 494 गेंदें खेलीं और 28 चौकों सहित चार छक्के मारे। भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ है बेहद खूबसूरत

विशाल चुनौती का पीछा करने उतरी महाराष्ट्र को 10 के कुल स्कोर पर ही स्वप्निल गुगाले के रूप में पहला झटका लगा। वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए। हर्षद खादिवाले (19) 27 के कुल स्कोर पर आउट हुए। महाराष्ट्र लगातार विकेट खोती रही। ऋतुराज गायकवाड़ (नाबाद 61) ही अभी तक कर्नाटक के गेंदबाजों का सामना कर सके हैं। 

Advertisement

Read More

Advertisement