Advertisement
Advertisement
Advertisement

महमूद अब्दी ने श्रीनिवासन पर लगाया अदालत की अवमानना का आरोप

निलंबित राजस्थान क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष महमूद अब्दी ने एन श्रीनिवासन पर अदालत की अवमानना का आरोप लगाया है। अब्दी ने कहा कि बीसीसीआई की सालाना आम

Advertisement
Mehmood Abdi alleged that N Srinivasan committed c
Mehmood Abdi alleged that N Srinivasan committed c ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 02, 2015 • 10:52 AM

चेन्नई, 02 मार्च (CRICKETNMORE) । निलंबित राजस्थान क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष महमूद अब्दी ने एन श्रीनिवासन पर अदालत की अवमानना का आरोप लगाया है। अब्दी ने कहा कि बीसीसीआई की सालाना आम बैठक में भाग लेकर श्रीनिवासन ने अदालत की अवमानना की है। बीसीसीआई में आरसीए के स्थायी प्रतिनिधि अब्दी ने दावा किया कि उच्चतम न्यायालय ने श्रीनिवासन को एजीएम से दूर रहने के लिये कहा था लेकिन उन्होंने बैठक में भाग लिया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 02, 2015 • 10:52 AM

उन्होंने कहा ,‘‘ श्रीनिवासन ने उच्चतम न्यायालय के 27 फरवरी 2015 के फैसले की अवमानना की है जिसमें उन्हें दो मार्च को बीसीसीआई की एजीएम में भाग लेने से रोका गया था। उन्हें चुनाव में वोट डालने का अधिकार दिया गया था। चुनाव सिर्फ पदाधिकारियों और बीसीसीआई उपाध्यक्ष के लिये हुआ था। नामांकन फार्म भी इन्हीं पदों के लिये थे।’’

Trending

उन्होंने मीडिया संगठनों से कहा,‘‘ उच्चतम न्यायालय के आदेश की सरासर अवहेलना करते हुए एन श्रीनिवासन कार्यसमिति, स्थायी समितियों, उप समितियों, आईपीएल संचालन परिषद और एसीसी में अपनी नियुक्ति बरकरार रखने की प्रक्रिया में भाग लेंगे। यह एजीएम में पूरी तरह से भाग लेने के बराबर है।’’

अब्दी ने कहा,‘‘ यह उच्चतम न्यायालय के 27 फरवरी 2015 के फैसले की अवमानना है। श्रीनिवासन और संजय पटेल दोनों उस फैसले में एक पक्ष थे और अवमानना के दोषी हैं।’’
ऐजंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement