Advertisement
Advertisement
Advertisement

क्लार्क ने अभ्यास मैच में बल्लेबाजी व गेंदबाजी में हाथ आजमाये

वर्ल्ड कप से पहले खुद को पूरी तरह फिट करने में जुटे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने आज बांग्लादेश के खिलाफ एक

Advertisement
Michael Clarke
Michael Clarke ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 09:32 PM

नई दिल्ली, 05 फरवरी (CRICKETNMORE) । वर्ल्ड कप से पहले खुद को पूरी तरह फिट करने में जुटे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने आज बांग्लादेश के खिलाफ एक अभ्यास मैच में न सिर्फ 34 रन की तेजतर्रार पारी खेली बल्कि दो ओवर गेंदबाजी भी की। क्लार्क ने ब्रिस्बेन में खेले गये इस मैच में सीमा रेखा और स्लिप में क्षेत्ररक्षण किया। उन्होंने दो ओवर गेंदबाजी करके सुनिश्चित किया कि उनकी प्रगति बहुत अच्छी है। इसके बाद वह बल्लेबाजी के लिये उतरे और उन्होंने 47 मिनट क्रीज पर बिताये। इस दौरान क्लार्क ने 36 गेंदों पर 34 रन बनाये। उन्हें लेग स्पिनर शब्बीर रहमान ने आउट किया। क्लार्क ने शनिवार को सिडनी में एक स्थानीय मैच में भी बल्लेबाजी करके 51 रन बनाये थे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 09:32 PM

क्लार्क के मुताबिक वो क्षेत्ररक्षण कोच माइकल यंग की सलाह के बाद काफी लंबे अरसे से यह अभ्यास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 'यंग ने मुझे यह ड्रिल बताई थी, इससे आप गेंद को और करीब से देखते हैं और यह एक अच्छी ड्रिल है। स्पिन कोच जॉन डेविसन ने क्लार्क को गेंद पिच की और उन्होंने उनकी गेंदों पर प्रहार किए। अभ्यास के दौरान क्लार्क का एक शॉट पूर्व टेस्ट क्रिकेटर ग्रेग चैपल के सीने पर भी लगा। फिटनेस के बारे में पूछने पर 33 वर्षीय क्लार्क ने कहा कि 'मैं इस बारे में बात कर-कर के थक गया हूं लेकिन दिन में एक बार जरूर मुझसे यह पूछा जाता है। मैं दिन-ब-दिन खुद म सुधार कर रहा हूं। 

Trending

ऐंजसी

Advertisement

TAGS
Advertisement